अमृतसर से हेमकुंड साहिब पूरे परिवार के साथ जा रही हैं, तो बजट में प्लान करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Hemkund Sahib Accommodation Guide: चमोली के पास स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, समुद्र तल से लगभग 15000 फुट से ऊपर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में अगर आपने बजट का ध्यान नहीं रखा, तो परिवार के साथ यहां पहुंचना आपको महंगा पड़ सकता है।
amritsar to hemkund sahib yatra budget travel hacks and tips for family trip

Hemkund Sahib Yatra tips:हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा भले ही ऊंचाई पर स्थित है। लेकिन अगर आप यात्रा के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखती हैं, तो आपको सफर में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बजट में सफर करने वाले लोगों को बस यात्रा के दौरान कुछ बातों का ही ध्यान रखना जरूरी है। इससे वह आसानी से सस्ते में दर्शन करके वापस आ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जो आपकी यात्रा को आसान बनाने के साथ-साथ बजट में पूरा भी कर देंगे।

ट्रेन या बस से यात्रा की शुरुआत करें (Hemkund Sahib Travel)

  • अमृतसर से हेमकुंड आप किसी भी साधन से सीधा नहीं पहुंच पाएंगे। पहले आपको हरिद्वार या ऋषिकेश ट्रेन या बस से पहुंचना होगा।
  • यहां से आप जोशीमठ और फिर गोविंदघाट के लिए शेयरिंग बस या जीप ले सकते हैं। पर्सनल कैब करना आपके लिए महंगा हो सकता है, इसलिए शेयरिंग साधन का ही चुनाव करें।
  • इसके बाद गोविंदघाट से घांघरिया तक 13 किमी का सफर आपको तय करना होगा। इसे आप पैदल ट्रैक करके या खच्चर/पालकी से भी कर सकते हैं। जो लोग बजट में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा है कि वह पैदल ही आगे का सफर करें। क्योंकि, खच्चर या पालकी पर खर्च ज्यादा होता है।यह भारत केसबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारेमें से एक है, इसलिए हर हजारों भक्त यहां दर्शन के लिए जाते हैं।
amritsar to hemkund sahib yatra budget travel hacks and tips for family tripS

कहां रात गुजारें

बजट होटल या गुरुद्वारा में रुकने का प्लान बना सकते हैं। यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए की पहले ही होटल बुक न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार आप पैदल यात्रा नहीं कर पाते हैं या फिर होटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बारिश या किसी तरह की परेशानी होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपको मजबूरी में होटल बुक करना पड़ता है, जिससे पहले ही बुक किए हुए होटल की वजह से आपको परेशानी होती है। गुरुद्वारा में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि इस समय हजारों भक्त दर्शन के लिए जा रहे हैं।

amritsar to hemkund sahib yatra budget travel hacks and tips for family tripSS

लंगर और पैक फूड से करें खर्च में कटौती

पहाड़ों पर खाना भी ज्यादा महंगा होता है। अगर आपको लंबी चढ़ाई करनी है, तो आपको अच्छा खाना जरूर लेना चाहिए। कोशिश करें कि ऐसा खाना खाएं, जिससे आपको जल्दी भूख न लगे। आप गुरुद्वारा से लंगर का खाना लेकर भी सफर कर सकती हैं।यह एकधार्मिक यात्राहै।, इसलिए यहां के नियम भी आपको फॉलो करने होंगे।

amritsar to hemkund sahib yatra budget travel hacks and tips for family tripSS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP