Womenpreneur Awards 2025: सफलता की नई परिभाषा गढ़ने वाली प्रियंका चौधरी रैना और डॉली जैन के प्रेरणादायक सफर को हम करते हैं सलाम, जानें इनकी जर्नी

HerZindagi WomenPreneur Awards 2024 में शामिल हों! प्रियंका चौधरी रैना और डॉली जैन के साथ-साथ अन्‍या महिला उद्यमियों की सफलता का भी जश्न मनाएं।
image

हमने कई बार और कई लोगों के मुंह से सुना है कि जमाना बदल गया है। मगर इस बदले हुए जमाने की तस्‍वीर हमें तब साफ नजर आने लग जाती है, जब प्रियंका रैना चौधरी और डॉली जैन जैसी महिलाओं को हम सफलता की सीढि़यां चढ़ते देखते हैं। तमाम बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद, इन दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है और दोनों ही अपनी-अपनी कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा रही हैं। अपने हुनर और विशेषज्ञता का उपयोग करके, दोनों ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। दोनों के प्रेरणादायक साफल को हम सलाम करते हैं। इन्होंने न केवल अपने ज्ञान और समर्पण से खुद को स्थापित किया है, बल्कि अपनी सोच से कई अन्य महिलाओं को भी सशक्त किया है। अब ये दोनों प्रतिष्ठित सेलिब्रिटीज 'हर ज़िंदगी वीमेनप्रेन्योर अवॉर्ड्स' के तीसरे संस्करण का हिस्सा बनने जा रही हैं।

प्रियंका चौधरी रैना (संस्थापक, माते)

women empowerment awards

प्रियंका चौधरी रैना को आज कौन नहीं जानता, एक दूरदर्शी बिजनेस वुमन और समर्पित मां, की भूमिका में सफलता हासिल कर चुकीं प्रियंका चौधरी रैना आयुर्वेद की शक्ति में गहरी आस्था रखती हैं। उनकी इसी प्रेरणा ने उन्हें एक ऐसा ब्रांड स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जो प्राचीन ज्ञान को आधुनिकता के साथ मिलाकर शुद्ध और सुरक्षित बेबी वेलनेस प्रोडक्‍ट्स बनाता है। आज यह ब्रांड काफी फेमस हो चुका है। इसे 'माते' के नाम से जाना जाता है।

मजे की बात तो यह है कि 'माते' को स्‍थापित करने में प्रियंका के निजी अनुभवों जुड़े हैं। हर मां की तरह वे भी अपने बच्‍चे के लिए सर्वोत्तम देखभाल चाहती थीं। इसी सोच ने उन्हें ऐसे बेबी प्रोडक्‍ट्स बनने के लिए प्रेरित किया, जो बच्‍चें की देखभाल के लिए बेस्‍ट हों। इसी के चलते प्रियंका ने प्रीमियम मैटरनिटी और बेबी वेलनेस ब्रांड की नींव रखी, जो आयुर्वेद पर आधारित है और उच्च गुणवत्ता वाले, प्राकृतिक तथा केमिकल-फ्री उत्पाद प्रदान करता है। 'माते' पारंपरिक तरीकों और आधुनिक विज्ञान का संगम है, जो बच्चों की कोमल त्वचा और बालों की देखभाल के लिए सबसे उपयुक्त है।

डॉली जैन (संस्थापक, आई एम बाय डॉली जैन एवं सेलिब्रिटी ड्रेप आर्टिस्ट)

Dolly Jain achievements

सेलिब्रिटीज को परफेक्‍ट साड़ी लुक में ढालते-ढालते डॉली जैन आज खुद एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। वो एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ड्रेप आर्टिस्ट हैं, जो 325 से अधिक साड़ी ड्रेपिंग शैलियों में निपुण हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों के साथ काम किया है। इतना ही नहीं, डॉली जैने को आप देश की हर बड़ी वेडिंग में अपने अनूठे हुनर का उदाहरण देते देख सकते हैं।

साड़ी पहनने की जटिलताओं को समझते हुए, उन्होंने 'आई एम बाय डॉली जैन' नामक एक अनोखे ब्रांड की स्थापना की, जिसके अंतर्गत उन्होंने 'डी'कोट' नामक आधुनिक पेटीकोट पेश किया। यह विशेष रूप से बेहतर फिट, अधिक कंफर्ट और आसान साड़ी ड्रेपिंग के लिए डिजाइन किया गया है। उनकी विशेषज्ञता ने पारंपरिक ड्रेपिंग तकनीकों में क्रांति ला दी है, जिससे महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अधिक सुगम और सुविधाजनक हो गया है।

वीमेनप्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025

इन दो प्रभावशाली वक्ताओं के अलावा, वीमेनप्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025 में कई अन्य बिजनेस वुमन भी अपनी कहानियां, काम से जुड़े अनुभव और सफलता के मंत्र साझा करेंगी।

यह पुरस्कार समारोह केवल सम्मान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व को बढ़ावा देने का भी एक मंच है। हमें इस मंच के माध्‍यम से इस मिशन को और मजबूत करने के लिए, फिक्की एफएलओ - द पावर टू एम्पावर ने नॉलेज एंड इकोसिस्टम पार्टनर के रूप में सहयोग किया है, जिससे महिलाओं के उद्यमशील प्रयासों को समर्थन और प्रोत्साहन मिल सके।

पहले और दूसरे संस्करणों में, वीमेनप्रेन्योर अवॉर्ड्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें 1,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए, 100 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए गए, और 500 से अधिक प्रतिष्ठित मेहमान शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने लाखों दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई और विभिन्न उद्योगों में महिलाओं की प्रेरणादायक यात्रा का सम्मान किया।

इस वर्ष के आयोजन में, वुमेनोवेटर भी कम्युनिटी पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है, जिससे महिला उद्यमियों को एक मजबूत समुदाय और सपोर्ट सिस्टम मिल सके।

यदि आप भी इन प्रेरणादायक कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं और अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करना चाहते हैं, तो वीमेनप्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025 से जुड़ें।

अधिक जानकारी के लिए, वीमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स पर क्लिक करें।

आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP