क्या आपने खबर सुनी? सोना अब 74000 रुपये का आंकड़ा पार कर गया है यानी अब आपको गहने आदि खरीदने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। सोने के दाम बढ़ने के साथ-साथ गहनों में निवेश भी थोड़ा मुश्किल हो गया है। महंगाई का असर फिजिकल गोल्ड ही नहीं गोल्ड बॉन्ड्स पर भी पड़ने लगा है और ऐसे में चांदी के गहने आपके लिए कुछ राहत ला सकते हैं। साल 2024 में चांदी के गहनों में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। आर्थिक व्यवस्था के उतार-चढ़ाव के बाद चांदी एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट च्वाइस बनकर उभर रही है।
चांदी में निवेश किस तरह से आपके लिए फायदेमंद है यह जानने के लिए हमने ज्वेलरी बेचने वाली लागू बंधू फर्म के डायरेक्टर कुणाल लागू से बात की। उन्होंने चांदी के गहनों में निवेश के कुछ फायदे बताए हैं। उनके मुताबिक, चांदी के गहनों में इस वक्त निवेश करना आगे चलकर आर्थिक स्थिरता के लिए जरूरी होगा।
चांदी में निवेश आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा भारी
कुणाल के मुताबिक, चांदी के गहने सोने या प्लेटिनम की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक और किफायती हैं। यही कारण है कि इन्हें खरीदना और कलेक्ट करके रखना आसान है। अगर आप अपनी संपत्ति को अलग-अलग जगह में निवेश करना चाहते हैं, तो चांदी भी एक ऑप्शन हो सकती है। हां, आप बॉन्ड्स, गोल्ड और डायमंड खरीद सकते हैं, लेकिन चांदी को भी अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाएं।
इसे जरूर पढ़ें- चांदी की ज्वेलरी पहनने से आपको मिलेंगे ये अद्भुत फायदे
चांदी है फिजिकल निवेश
महंगाई के दौरान क्या होता है यह हम सभी को पता है। कैश से ज्यादा फिजिकल चीजों का दाम बढ़ जाता है और ऐसे समय में चांदी के गहने ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसमें जरूरी मेटल जैसे गोल्ड, सिल्वर आदि शामिल हैं। जरूरत के समय पर इन मेटल्स की ज्यादा कीमत मिल सकती है। अगर मार्केट में कोई उतार-चढ़ाव आता है, तो भी फिजिकल निवेश ज्यादा फायदेमंद लगता है। मार्केट के उतार-चढ़ाव के समय चांदी के जेवर ज्यादा आसानी से बेचे जा सकते हैं।
फैशन के मामले में बेस्ट है चांदी
सिल्वर ज्वेलरी के डिजाइन ज्यादा आकर्षक बनाए जा सकते हैं और डिमांड के हिसाब से इन्हें हल्का या भारी किया जा सकता है। जिन लोगों को भारी सिल्वर सेट चाहिए उन्हें भी बेहतर डिजाइन के ऑप्शन मिल सकते हैं। सिल्वर ज्वेलरी के साथ एक बात और देखी जा सकती है कि इसकी डिमांड समय के साथ-साथ बढ़ती है और साथ ही इसकी वैल्यू भी बढ़ती है। इसके मेकिंग चार्जेस भी सोने की तुलना में कम होते हैं जिसके कारण आपको ज्यादा फायदा मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें- चांदी के जेवर पड़ जाते हैं जल्द ही काले? इस तरह से रखें इनका ख्याल
चांदी की कीमत नहीं होती कम
ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस काफी ज्यादा होते हैं, लेकिन यहीं चांदी की बात करें, तो यह सोने की तुलना में कम मेकिंग चार्जेस के साथ बनाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप कुछ गहने, मूर्तियां या सिक्के खरीदते हैं, तो समय के साथ उनकी कीमत में इजाफा होगा। यह कलेक्शन के लिए भी अच्छे हो सकते हैं और इन्हें सालों-साल सहेज कर रखा जा सकता है।
चांदी को बेचना है सबसे आसान
हां, कोई भी खुद गहना बेचने के हिसाब से नहीं खरीदता है, लेकिन अगर जरूरत पड़े, तो चांदी को किसी भी तरीके से बेचना ज्यादा आसान होगा। सिक्के, गहने, मूर्तियां, बर्तन आदि सब कुछ बेचना ज्यादा आसान है। निवेश के तौर पर देखें तो चांदी की लिक्विडिटी ज्यादा है और मौजूदा अर्थव्यवस्था में इसका ज्यादा फायदा लिया जा सकता है।
चांदी के जेवर साफ करना भी सोने के मुकाबले ज्यादा आसान होता है जिसके कारण इनकी चमक सालों साल बरकरार रहती है। ऐसे में आजकल मार्केट में सोने का पानी चढ़े हुए चांदी के जेवर भी मिलने लगे हैं। ऐसे में अगर आप कम पैसा निवेश कर सोने जैसे दिखने वाले जेवर चाहते हैं, तो वो भी आसानी से मिल सकते हैं। स्टाइल और क्वालिटी के मामले में आपको चांदी का सर्टिफिकेट भी मिलता है। बेहतर होगा कि आप जहां से भी चांदी खरीद रहे हैं वहां से उसकी शुद्धता की पहचान जरूर कर लें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों