herzindagi
what is the meaning of colour mark on toothpaste tube in hindi

आखिर क्यों टूथपेस्ट के ट्यूब पर बने होते हैं अलग-अलग रंगों के निशान?

आपने अक्सर अपने टूथपेस्ट के ट्यूब के पीछे अलग-अलग रंगों के निशान देखे होंगे लेकिन इसका क्या मतलब होता है इसके बारे में हम आपको बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-10-31, 20:33 IST

हर सुबह आपकी शुरुआत ब्रश करने से जरूर होती होगी और आपने कई तरह के टूथपेस्ट अभी तक यूज किए होंगे। वैसे तो अक्सर हम जानकारी पढ़ कर ही टूथपेस्ट खरीदते हैं लेकिन आपको बता दें कि टूथपेस्ट पर कुछ ऐसे निशान भी बने होते हैं जिनका मतलब आपको शायद ना पता है। अगर बात करें टूथपेस्ट के ट्यूब के पीछे अलग-अलग रंगों के निशान की तो उनका मतलब हम आपको इस लेख में बताएंगे इसलिए यह लेख जरूर पढ़ें।

क्या होता है अलग-अलग रंगों का मतलब?

colour marks on toothpaste tube

आपको बता दें कि जो मार्क टूथपेस्ट पर बने नीचे की ओर बने होते हैं उनका क्वालिटी से लेना देना नहीं होता है। अलग-अलग रंग के मार्क इसलिए बना होता है ताकि कंपनियों में टूथपेस्ट की पैकेजिंग के समय यह पता रहे कि टूथपेस्ट की ट्यूब की कटिंग कहां से करनी है और कहां से उसे सील करना है। इससे उन्हें ट्यूब को सील करने में आसानी होती है।

अलग-अलग रंग का कारण यह है कि पैकेजिंग के दौरान मशीन के लाइट सेंसर इस मार्क को सेंस कर लेते हैं और उसी हिसाब से मशीन ट्यूब काटती व सील करती है।

इसे भी पढ़ें - दांत साफ करने के अलावा toothpaste की मदद से किए जा सकते हैं ये काम

क्या सच में कलर का स्वास्थ्य से है संबंध?

आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है टूथपेस्ट की क्वालिटी का पता इन कलर से पता चल सकता है पर ऐसा असल में नहीं होता है। आपको बता दें कि इन रिपोर्ट के अनुसार काले रंग को लेकर कहा गया है कि इस रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट पूरी तरह से केमिकल से बने होते हैं।

वहीं हरे रंग का मार्क बना होता है वह पूरी तरह से नेचुरल टूथपेस्ट होता है। अगर बात करें नीले रंग के मार्क की तो ऐसे टूथपेस्ट नेचुरल और मेडिसिन से बने हुए होते हैं। वहीं लाल रंग के मार्क का मतलब यह बताया गया है कि जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप अपने दांतों को साफ करने के लिए करते हैं वह नेचुरल है लेकिन कुछ केमिकल के साथ मिलकर बनाया गया होता है।

यह विडियो भी देखें

अगर बात करें काले रंग के मार्क की तो जिन टूथपेस्ट के ट्यूब के पीछे यह निशान बना होता है उनमें केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसकी वजह से ऐसे टूथपेस्ट आपके दांत और मसूड़ों को हानि पहुंचा सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि यह असल में सच्चाई नहीं है। इन रंगों की मदद अलग में कंपनियों को पैकेजिंग के समय ही मिलती है।

इसे भी पढ़ें- केवल पीने के लिए ही नहीं बल्कि यहां भी करें दूध का इस्‍तेमाल

तो यह थी जानकारी टूथपेस्ट से जुड़ी हुई। आपको यह स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik/shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।