हर किसी का सपना होता है कि जिंदगी में एक बार खुद के पैसों से घर खरीदें। लेकिन, आजकल महंगाई के दौर में घर खरीदना बहुत बड़ा निवेश माना जाता है, इसलिए लोग इसे खरीदने से पहले कई तरह से जांच-पड़ताल करते हैं और फिर खरीदते हैं।
कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि घर या फ्लैट खरीदने का सबसे सही मौसम कौन सा होता है। ज्यादातर लोग गर्मी या सर्दी के मौसम में घर खरीदना सही समझते हैं, क्योंकि उस समय मौसम अच्छा होता है और घर देखने जाना भी आसान होता है।
लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का मानना है कि मानसून के दौरान यानी बारिश के मौसम में घर या फ्लैट खरीदना असल में ज्यादा समझदारी भरा फैसला होता है। इसको लेकर हमने श्रीजी एस्टेट्स, छतरपुर के डायरेक्टर राहुल गोयल से बात की और जानने की कोशिश की कि आखिर बरसात के मौसम में घर खरीदना क्यों फायदेमंद होता है।
राहुल गोयल कहते हैं कि बारिश के मौसम में घर या फ्लैट खरीदने से आपको बिल्डिंग की असली हालत देखने को मिलती है और आस-पास की जगह की असली तस्वीर सामने आ जाती है, जिससे घर के अंदर छिपी कमियों का पता चल जाता है। इसके अलावा, इस मौसम में आपको छूट और ऑफर भी मिल सकते हैं क्योंकि खरीददारों की संख्या कम होती है।
इसे भी पढ़ें- प्लॉट खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये चीजें, कहीं डूब ना जाए जिंदगी भर की मेहनत की कमाई
बारिश में कम लोग खरीदते हैं और आपको मिल सकती है बेहतर डील
श्रीजी एस्टेट्स के डायरेक्टर का कहना है कि मानसून के दौरान ज्यादातर लोग घर या फ्लैट खरीदने से बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बरसात में घर देखने जाना मुश्किल होगा। ऐसे में रियल एस्टेट बाजार में खरीददारों की संख्या घट जाती है, जिससे बिल्डर्स और प्रॉपर्टी के मालिक अपने फ्लैट या मकान पर आपको छूट और ऑफर देने लगते हैं।
बारिश में घर की असली हालत पता चलती है
जब आप घर या फ्लैट खरीदने के लिए उसे गर्मी या सर्दी के मौसम में देखते हैं, तो वहां आपको सब कुछ साफ-सुथरा और ठीक-ठाक लग सकता है। लेकिन, जब आप बारिश में घर या फ्लैट की जांच करने जाते हैं, तो आपको घर की दीवारों, छतों और बालकनी में पानी का रिसाव, सीलन, नमी और लीकेज जैसी परेशानियां साफ दिखाई दे जाती हैं। ये सब देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि घर कितना मजबूत और वाटरप्रूफिंग वाला है। कुल मिलाकर, राहुल गोयल कहते हैं कि बरसात के मौसम में घर की कमजोरियां सामने आ जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- फ्लैट खरीदें, किराए पर रहें या प्लॉट लें? एक्सपर्ट से जानिए कौन-सा ऑप्शन है फाइनेंशियल रूप से सही
इलाके की असली हालत जानें
जब आप घर या फ्लैट खरीदने का सोचते हैं, तो आप केवल घर ही नहीं, बल्कि उसके आस-पास के इलाके का भी ध्यान रखते हैं। बारिश के मौसम में इसकी सही परख हो पाती है। मानसून में आप साफ-साफ देख पाते हैं कि जहां आप घर या फ्लैट खरीदने जा रहे हैं, वहां की सड़कों में पानी भर जाता है या नहीं, क्या आपके अपार्टमेंट या कॉलोनी के पास पानी जमा होता है, क्या बारिश के बाद आपके इलाक़े में बहुत ट्रैफिक लग जाता है और बारिश के बाद ऑफिस जाना या बाहर निकलना आसान है या मुश्किल? इन सभी का अनुभव आपको बारिश के मौसम में लाइव हो जाता है।
मानसून में मिलते हैं बेहतर सौदे और लोन में राहत
रियल एस्टेट एक्सपर्ट का मानना है कि मानसून के दौरान घर या फ्लैट खरीदना आर्थिक रूप से भी फायदेमंद हो सकता है। इस मौसम में बैंकों में लोन की मांग कम होती है, जिसकी वजह से आपको कम ब्याज दरों या आसान EMI विकल्पों के साथ होम लोन मिल सकता है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों