क्या आपके एसी में भी दिख रही है बर्फ? फटाफट करें ये काम...वरना टेक्निशियन को देना पड़ जाएगा मोटा खर्चा

How Do I Stop My Air Conditioner From Freezing Up: क्या आपके एसी पर भी बर्फ जमने लगी है? यह ज्यादा कूलिंग का संकेत नहीं बल्कि किसी गड़बड़ का इशारा है। अगर एसी पर बर्फ जमने लगी है, तो इसे नजरअंदाज ना करें। इससे आपके एसी के महंगे पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं। आइए जानें, एसी पर बर्फ जमने लगे, तो क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-01, 16:57 IST
How Do I Stop My Air Conditioner From Freezing Up

Is It Bad For an AC to Freeze Up: बरसात के मौसम में भी एसी के बिना गुजारा करना मुश्किल हो जाता है। बारिश के बाद होने वाली चिपचिपी गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है। एसी का बहुत ज्यादा यूज करने से उसमें कई तरह की तकनीकी दिक्कतें भी आने लगती हैं। इसी तरह कई बार एसी में बर्फ तक जम जाती है। कई बार तो इंडोर यूनिट की कूलिंग कॉइल पर ही बर्फ की एक परत जम जाती है। अगर आपके एसी पर भी बर्फ की परत नजर आने लगी है, तो इसे नजरअंदाज ना करें। कुछ लोग इसे कूलिंग का संकेत समझ लेते हैं, लेकिन यह गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।

एसी पर जमने वाली बर्फ के कारण एयरफ्लो कम हो सकता है। एसी पर बर्फ जमना फिल्टर जाम होने से लेकर गैस की कमी तक का संकेत हो सकता है। अगर इस समस्या को वक्त रहते सही ना किया जाए, तो इससे एसी के कंप्रेसर जैसे महंगे पार्ट्स को नुकसान हो सकता है। आइए जानें, एसी में बर्फ जमती दिखने लगे, तो क्या करना चाहिए?

गंदगी और ब्लॉकेज से जम सकती है बर्फ

कई बार गंदगी के कारण AC का एयरफ्लो सही नहीं रहता। इसकी वजह से कॉइल जरूरत से ज्यादा ठंडी हो जाती है और बर्फ जमने लगती है। इसकी वजह से एसी के अलग-अलग हिस्सों में बर्फ जम सकती है। जब कॉइल से हवा सही से नहीं निकलती, तो वहां नमी जमा होने लगती है। अगर एसी में बर्फ दिख रही है, तो एयर फिल्टर को साफ करें। साथ ही चेक करें कि वेंट खुला है या नहीं।

गैस का लेवल हो सकता है कम

Gas level may be low

अगर एसी में मौजूद गैस का लेवल कम हो जाए, तो प्रेशर में गड़बड़ हो जाती है। अगर एसी कूलिंग कम कर रहा है और उस पर बर्फ जम रही है, तो गैस लीक या कम होने की संभावना हो सकती है। अगर ऐसा है, तो आपको प्रोफेशनल टेक्नीशियन की ही जरूरत होगी।

गंदे एयर फिल्टर की वजह से जम सकती है बर्फ

अगर आपके एसी का एयर फिल्टर बहुत गंदा है, तो हवा में रुकावट पैदा हो सकती है। एयर फ्लो रुकने की वजह से कॉइल पर बर्फ भी जम सकती है। ऐसे में हर 15–20 दिन में एसी के फिल्टर की सफाई करें। इससे बिजली की खपत भी कम होगी।

बार-बार ऑन-ऑफ ना करें

Do not turn on and off repeatedly

अगर आप भी बार-बार एसी को ऑन-ऑफ करते हैं, तो इससे सिस्टम पर दबाव बढ़ सकता है। इसकी वजह से कंप्रेसर सही से काम नहीं कर पाता और कॉइल पर बर्फ जम जाती है। बार-बार एसी को ऑन-ऑफ करने की आदत छोड़ दें।

यह भी देखें- भीषण गर्मी के चलते आपके AC में भी हो सकता है ब्लास्ट, बचाव के लिए ऐसे अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP