इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी की घोषणा से पहले क्यों मंगाई थी संविधान की ओरिजनल कॉपी? क्या आप जानती हैं इसके पीछे का इतिहास

Reason for Declaring Emergency According to Indira Gandhi: 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था। आज भी उस बुरे दौर को याद किया जाता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपातकाल लागू करने से ठीक एक दिन पहले इंदिरा गांधी ने संविधान की ओरिजन कॉपी मंगवाई थी? आइए जानें, आखिर क्यों आपातकाल से पहले इंदिरा गांधी को संविधान की ओरिजन कॉपी मंगवानी पड़ी? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-30, 19:00 IST
Reason for Declaring Emergency According to Indira Gandhi

Why Did Indira Gandhi Ask For Original Copy of The Constitution Before Declaring Emergency: 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। आज भी इतिहास के इस काले दौर पर याद किया जाता है। इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर उस वक्त के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने खुद इमरजेंसी की घोषणा की थी। आपातकाल की घोषणा से ठीक पहले 24 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति भवन और विधि मंत्रालय से संविधान की ओरिजन कॉपी मंगवाई थी। इंदिरा गांधी के सलाहकारों ने उन्हें बताया था कि भारतीय संविधान में आपातकाल लागू करने का प्रावधान है। इसके बाद, भी इंदिरा गांधी ने संविधान की ओरिजनल कॉपी मंगवाई? आइए जानें, आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू करने से पहले संविधान की ओरिजनल कॉपी मंगवाई थी?

आपातकाल से पहले इंदिरा गांधी ने क्यों मगंवाई थी संविधान की मूल प्रति?

आपातकाल लागू करने से पहले 24 जून 1975 की दोपहर को इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति भवन और विधि मंत्रालय से संविधान की असली कॉपी मगंवाई थी। उनके सहयोगियों प्रधान सचिव पीएन धर और वरिष्ठ नौकरशाह ओम मेहता ने उन्हें संविधान की ओरिजन कॉपी लाकर दी। सलाहकारों से बात करने के बाद भी इंदिरा गांधी इसे खुद से पढ़कर और समझकर आश्वस्त होना चाहती थीं। यही कारण है कि उन्होंने असली संविधान की कॉपी मंगवाई और उसके पन्ने खोलकर आर्टिकल 352 पर अपनी नजरें टिकाई।

सलाहकारों ने दी आर्टिकल 352 पढ़ने की सलाह

Advisors advised to read Article 352

उनके सलाहकारों ने उन्हें आर्टिकल 352 पढ़ने की सलाह दी थी। यही कारण था कि इंदिरा गांधी खुद भी इसे देखकर समझना चाहती थीं। आर्टिकल 352 ही वह प्रावधान था, जिस इंदिरा गांधी ने अपने सलाहकारों से पारिभाषित करने कहा था। जिसके बाद, तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली ने बिना किसी हिचक के आपातकाल के आदेश पर साइन कर दिए।

अनुच्छेद 352 क्या कहता है?

What does Article 352 say

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 352 कहता है कि ‘आंतरिक अशांति’ की स्थिति में देश में आपातकाल लागू किया जा सकता है। इस अनुच्छेद के मुताबिक, राष्ट्रपति को अगर लगे कि भारत की सुरक्षा पर आंतरिक अशांति, कोई बाहरी हमला या सशस्त्र विद्रोह हो सकता है, तो इस तरह की स्थिति में आपातकाल घोषित किया जा सकता है।

यह भी देखें- दुनियाभर में आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP