वर्तमान में शॉपिंग करना हो या दफ्तर जाना हो, पहले जहां हम सभी सीमेंट के बने हुए ऑफिस और दुकानों में जाया करते हैं। वहीं अब ऑफिस हो या शॉपिंग की दुकानें, सभी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में बनाए जाते हैं। आमतौर हम में से जो लोग नौकरी करते हैं, उनके ऑफिस यकीन मानिए कांच की ऊंची सी बिल्डिंग में होंगा। वहीं अगर बात शॉपिंग की करें,तो हम में से अधिकतर लोग मॉल जाकर कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। न केवल यहां पर कपड़े अच्छे मिलते हैं बल्कि वहां का स्ट्रक्चर और दुकानें भी हाई-फाई और खास तरीके से डिजाइन किए होते हैं। अब ऐसे में क्या आपने क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मॉल या कांच की बिल्डिंग में खिड़कियां क्यों नहीं होती है।
वैसे तो हमेशा सुनने को मिलता है कि वेंटिलेशन के लिए खिड़की बनवानी चाहिए और यह बात बच्चे-बच्चे को पता होती है, तो क्या इन जगहों को बनाने वालों को नहीं। यकीनन हम में बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता होगा कि खिड़कियां न बनाने के पीछे का कारण। क्या आपको इसका सही जवाब पता है अगर नहीं, तो इस लेख आपके नॉलेज को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खिड़की न होने की वजह क्या है।
कांच की बिल्डिंग और मॉल में क्यों नहीं होती खिड़की
बिल्डिंग और मॉल में खिड़की न होने के पीछे का मुख्य कारण समय का पता न चलना है। मॉल की डिजाइन ऐसी होती है, कि वहां पर मौजूद लोगों को समय का पता न चले। अगर कभी गौर किया तो जब हम शॉपिंग के लिए जाते हैं,तो दोपहर से कब शाम हो जाती है पता ही नहीं चलता है। जब बाहर निकलते या समय देखते हैं कि शाम के 7-8 बज गए हैं।
इसे भी पढ़ें-5 स्टार होटल के कमरे में क्यों नहीं लगे होते पंखे? 80% लोगों को नहीं पता होगी इसके पीछे की वजह
खिड़की न बनाने के पीछे का कारण
- जैसा कि ऊपर बताया कि खिड़की न बनाने के पीछे का मुख्य कारण टाइम का पता न चलने देना है। ऐसा इसलिए क्योंकि खिड़की न होने के कारण मॉल के अंदर नेचुरल लाइट और बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है, जिससे समय का पता कर पाना मुश्किल होता है।
- काम या शॉपिंग के बीच जब बाहर की चीजों की नजर पड़ती है, तो ध्यान भटक जाता है। ऐसे में खिड़की का न होना फोकस को बनाए रखने का काम करता है। इससे व्यक्ति खरीदारी पर ज्यादा ध्यान दे पाता है और उसका भटकाव किसी और चीज पर नहीं होता है।
- खिड़की न होने पर मॉल या बिल्डिंग के आकार में भ्रम पैदा होता है। इससे हमें लगता है कि कम एरिया में होने के बाद भी बड़ा लगता है। साथ ही बाहर गाड़ियों और लोगों की ध्वनि हमें सुनाई नहीं देती है। इसके अलावा मॉल और बिल्डिंग का टेम्परेचर, लाइट को कंट्रोल किया जा सकता है।
कांच के क्यों बनाए जाते हैं शॉपिंग मॉल और बिल्डिंग
अगला जो सवाल मन में आता है कि पहले के समय में शॉपिंग मॉल और बिल्डिंग को कांच का ही क्यों बनाया जाता है। बता दें कि इसके पीछे भी एक दिलचस्प कारण है। कांच की इमारत और बिल्डिंग होने के कारण अधिक मात्रा में बिजली की बचत होती है। दिन के समय नेचुरल लाइट अंदर आती है, जिसके कारण कम लाइट जलाने की जरूरत पड़ती है।
ईट और सीमेंट की बिल्डिंग गर्मी में बहुत जल्दी गर्म हो जाती है। ऐसे में पंखे-कूलर और एसी अधिक मात्रा में चलाने की जरूरत पड़ती है। वहीं कांच की बिल्डिंग गर्मी को बाहर से अंदर आने से रोकते हैं और ठंड के मौसम में अंदर की गर्मी को बाहर नहीं जाने देते। इससे एयर कंडीशनिंग और हीटर का इस्तेमाल कम होता है, जिससे बिजली की बचत होती है।
इसे भी पढ़ें-होटल के कमरों में आखिर क्यों नहीं होती घड़ियां? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसके पीछे का सीक्रेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों