5 स्टार होटल के कमरे में क्यों नहीं लगे होते पंखे? 80% लोगों को नहीं पता होगी इसके पीछे की वजह

हम सभी जब किसी होटल या रेस्टोरेंट में रुकते हैं, तो वहां की सजावट, बनावट से लेकर लगे हुए पंखे और लाइट्स को बहुत गौर से देखते हैं। इन जगहों पर कुछ दिखे या ना दिखे छत पर लगे हुए पंखे जरूर देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि 5 स्टार होटल के कमरों में पंखे नहीं लगाए जाते हैं, तो यकीनन थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी। चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे का कारण-
 Why 5 star hotel dont have ceiling fan

Why Are There No Ceiling Fans In Hotels: हमारे आस-पास बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें कहने को हम रोजाना देखते या उनके बारे में पढ़ना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार उन्हीं चीजों से जुड़ा कोई फैक्ट हमारे सामने आ जाता है, तो यकीनन उस पर कुछ समय के लिए भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही फैक्ट 5 स्टार होटल से जुड़ा है। हम सभी जब किसी शहर या दूसरे राज्य में रुकने के लिए जाते हैं, तो वहां पर मौजूद होटल में स्टे करना पसंद करते हैं। इसके लिए कुछ लोग तो ट्रिप प्लान करने के साथ ही वहां के बेस्ट होटल के रिव्यू और फोटो पर एक नजर जरूर डालते हैं। साथ ही कोशिश करते हैं वह उस होटल को सिलेक्ट करें, जहां की सुविधा और आस-पास की लोकेशन अच्छी हो। इन्हीं में से कुछ लोग अपने बजट के अनुसार 5 स्टार होटल में स्टे करना प्रिफर करते हैं। इसके पीछे का खास कारण न केवल सुविधा बल्कि साफ-सफाई से लेकर वहां के स्टाफ के तौर-तरीका होता है।

जब भी हम किसी 5 स्टार होटल में रुकते हैं, तो वहां की बनावट, सुविधा और शानदार इंटीरियर को देख हम सभी आकर्षित हो जाते हैं। यहां कि हर एक छोटी- बड़ी चीज को बहुत बारीक और सोच समझ के लगाया या बनाया जाता है। लेकिन क्या आपने गौर किया कि ज्यादातर 5 स्टार होटल के कमरों में आपको सीलिंग फैन यानी छत का पंखा लगा हुआ नहीं दिखाई देता है। अब ऐसे में क्या आपके मन में कभी ऐसा सवाल आया कि आखिर ऐसा क्यों है। हम में से बहुत सारे लोग 5 स्टार होटल में रुक चुके होंगे। लेकिन अगर इस सवाल के पीछे का जवाब मांगा जाए, तो शायद इसके पीछे का सही कारण पता हो। चलिए इस लेख में जानते हैं कि आखिर कमरे में क्यों सीलिंग फैन नहीं लगाया जाता है।

होटल के कमरे में क्यों नहीं लगाया जाता है पंखा (Why fans are not installed in hotel rooms)

Why 5 star hotel dont have ceiling fan

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि 5 स्टार होटल को बनाते समय यहां पर लगाई जाने वाली हर एक छोटी और बड़ी चीज पर बहुत गौर किया जाता है। 5 स्टार होटल का मुख्य उद्देश्य आने वाले मेहमानों को बेहतरीन सुविधा और आरामदायक माहौल देना होता है। इस स्थिति में पंखों के न लगे होने के पीछे का मुख्य कारण एयर कंडीशनिंग सिस्टम है। ये होटल आमतौर पर पूरी तरह से AC सिस्टम से सेन्ट्रलाइज्ड होते हैं, जो पूरी इमारत को एक बराबर और कंट्रोल टेम्परेचर प्रदान करते हैं। एसी लगे होने के कारण हर-तरफ बराबर और एक समान ठंडी हवा पहुंचती है। अब ऐसे में पंखा लगाने के लिए एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें-होटल के मिनी फ्रिज में रखे सामान की कीमत क्यों होती है मार्केट से ज्यादा? बड़ी रोचक है इसकी वजह

कमरे की बनावट भी है कारण

hotalon mein seeling phains kyon nahin hote

5 स्टार होटल के कमरे को बनाने के लिए न केवल डिजाइन बल्कि उसकी सुंदरता भी खास महत्व रखती है। फाइव-स्टार होटल अपने लुक और फील पर बहुत ध्यान देते हैं। छत पर लगा पंखा कमरे के इंटीरियर डिजाइन को खराब या उसे कम आकर्षक बना सकता है। साथ ही ये होटल अपने कमरे में साफ, आधुनिक और व्यवस्थित लुक पसंद करते हैं, जिसमें बेवजह की चीजें न दिखें।

साफ-सफाई से भी जुड़ा ये फैक्ट

hotels me ceiling fans kyon nahi hai in hindi

पंखे की ब्लेड पर धूल-मिट्टी बहुत जल्दी जमा हो जाती है। अब ऐसे में अगर दो से तीन दिन में इसकी सफाई न की जाए, तो कमरे के लुक को खराब होने में समय नहीं लगता है। 5 स्टार होटल के कमरे में पंखा न लगाने के पीछे का कारण, पंखे की ब्लेड अधिक मात्रा में धूल को जमा कर लेती है। अब ऐसे में इसे नियमित सफाई की आवश्यकता होती है, जो होटल के हाई स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं है। साथ ही पंखों से हल्की-फुल्की आवाज आ सकती है जो मेहमानों को डिस्टरबेंस का कारण बन सकता है। इन सभी वजहों से, फाइव-स्टार होटल पंखों की बजाय एयर कंडीशनिंग को प्राथमिकता देते हैं।

इसे भी पढ़ें-हमेशा सफेद बेडशीट बिछाने से लेकर फ्रिज में रखी चीजों तक, Hotels के बारे में ये 9 फैक्ट्स क्या जानते हैं आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP