Why Are Hotel Minibars So Expensive: सड़क किनारे किसी किराना स्टोर में जो सामान 10 रुपये का मिलता है। वहीं सामान मॉल या सुपरमार्केट में 15-20 रुपये या इससे ज्यादा की मिलती है। अब ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों है। अब आप कहेंगे कि वहां पर वह सामान एक पैक्ट रुम और एसी के अंदर रखे होने के कारण इसका रेट ज्यादा होता है। लेकिन वहीं जब हम किसी होटल में रुकते हैं और वहां के रखे मिनी फ्रिज के अंदर के सामान की कीमत जानने के बाद ऐसा लगता है मानो हम नॉर्मल पानी या कोल्ड ड्रिंक का नहीं बल्कि किसी और चीज का दाम पूछ लिया हो। वही चॉकलेट जो बाहर की दुकान में 50 रुपये में मिलती है, होटल में 150 रुपये की हो जाती है। एक छोटी कोल्ड ड्रिंक की कीमत भी तीन गुना तक बढ़ जाती है। अब ऐसे में कई बार हम काउंटर पर मौजूद व्यक्ति से पूछ लेते हैं कि भइया इसमें ऐसा क्या है, जो यह इतना महंगा है। हालांकि बिना बहस या मोल-भाव के हम वह सामान ले लेते हैं। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर होटल के मिनी फ्रिज में रखे सामान की कीमत ज्यादा क्यों होती है।
मिनी फ्रिज में रखा सामान महंगा क्यों होता है?
अगर कोई नॉर्मल व्यक्ति आपसे यह पूछे कि क्या भाई आपको पता है कि होटल का सामान इतना महंगा क्यों होता है। इस पर शायद आपका जवाब यह होगा कि इसके पीछे का कारण मुनाफा कमाना है। लेकिन आपको बता दें कि इसके पीछे कई व्यावसायिक और मनोवैज्ञानिक कारण छिपे हैं। नीचे दिए गए सब हेड्स की मदद से समझें आखिर क्या है कारण-
इसे भी पढ़ें-होटल के कमरों में आखिर क्यों नहीं होती घड़ियां? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसके पीछे का सीक्रेट
सुविधा की कीमत
इस बात को हम सभी समझते हैं कि मार्केट या कोई अन्य जगह लोगों की जरूरत के हिसाब से सामान के रेट कम और ज्यादा कर देती है। इसी थ्योरी पर होटल के मिनी फ्रिज में रखे सामान का रेट भी तय किया जाता है। होटल का मिनी फ्रिज इसलिए खास होता है क्योंकि वह जरूरत के समय तुरंत आपके हाथ में चीजें उपलब्ध कराता है। इसके कारण गेस्ट को बाहर न भटकने की जरूरत पड़ती है और न ही इंतजार करने की।
लिमिटेड स्पेस और लिमिटेड आइटम
होटल में रखे मिनी फ्रिज का साइज छोटा होता है। अब ऐसे में इसमें गिन-चुन के कुछ जरूरी चीजें रखी जाती है। इसमें होटल वाले को कम लेकिन हाई-डिमांड प्रोडक्ट्स को सिलेक्ट करना होता है। लिमिटेशन होने के कारण हर आइटम का स्टोरेज और लॉजिस्टिक खर्च बढ़ जाता है।
ऑपरेशनल और मेंटेनेंस खर्च
मिनी फ्रिज में रखे सामान को ठंडा और साफ-सुथरा रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा एक्सपायरी चेक करने और समय पर बदलने में होटल का स्टाफ मेहनत करता है। इस दौरान की सभी खर्च या लागत सामान के कीमत में जुड़ती हैं।
ब्रांड और लग्जरी इमेज
हम सभी इस बात के बारे में जानते हैं कि नॉर्मल ब्रांड के हिसाब से लग्जरी ब्रांड की कीमत ज्यादा होती है। भले ही उसमें कुछ खास फर्क न हो। सीधी भाषा में कहें तो कई बार केवल ब्रांड नाम के लिए कस्टमर को ज्यादा पैसे खर्च पड़ते हीं। बता दें 5-स्टार या हाई-एंड होटल्स अपने ब्रांड के हिसाब से प्रीमियम चार्ज करते हैं। अब ऐसे में न केवल सामान बल्कि उस प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए भी पेमेंट कर रहे होते हैं। इसके अलावा होटल्स यह जानते हैं कि ट्रेवल करते वक्त लोग सहूलियत के लिए कुछ ज्यादा भुगतान कर देते हैं। लोगों की तुरंत चाहिए वाली मेंटैलिटीटी, होटल कीमतों में बदल देता है।
इसे भी पढ़ें-5 स्टार होटल के वॉशरूम में क्यों लगे होते हैं 2 बेसिन? अधिकतर लोग नहीं जानते इसका कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों