कौन थीं टेनिस प्लेयर राधिका यादव? अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर चुकी हैं भारत का प्रतिनिधत्व, रील बनाने से नाराज पिता ने घर में मारी गोली

25 साल की टेनिस खिलाड़ी की उनके पिता ने गुरुग्राम स्थित घर में गोली मारकर हत्या कर दी है। इस खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है। राधिका एक स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थीं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधत्व कर चुकी थीं।
image

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता ने गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित आवास पर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि उनके पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उन्हें तीन गोली मारी। इस मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चलिए आपको बताते हैं राधिका यादव कौन थीं और क्या है पूरा मामला?

टेनिस प्लेयर राधिका यादव कौन थीं?

who was tennis player radhika yadava

राधिका यादव एक स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थीं और कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं। राधिका ने कई मेडल्स जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया था। उनका जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन में डबल्स टेनिस प्लेयर में 113 रैकिंग थी और आईटीएफ डब्ल्स में वह टॉप 200 में थीं। राधिका को देश की उभरती प्रतिभाओं में से एक माना जाता था और वह अपने जोश और जज्बे से देश का नाम रोशन कर रही थीं।

राधिका को गोली मारने के पीछे क्या थी वजह?

radhika yadav tennis player shot dead
बताया जा रहा है कि आज दोपहर में जब राधिका और उनके पिता घर में अकेले थे तो राधिका के पिता ने उस पर 5 गोलियां दागी, जिसमें से 3 गोलियां उसे लगीं। आनन-फानन में राधिका को अस्पताल ले जाया था लेकिन उसकी वहीं मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। खबरों की मानें तो राधिका ने एक टेनिस अकेडमी शुरू की थी, जिसे बंद करने के लिए उनके पिता दवाब बना रहे थे और इसी बहस में उन्होंने तैश में आकर उस पर बंदूक तान दी। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राधिका को रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का शौक था, जो उनके पिता को पसंद नहीं था और इसी से नाराज होकर उन्होंने राधिका की हत्या कर दी। यह मामला काफी चौंकाने वाला है। अपनी ही बेटी की हत्या करना और उसके पीछे इस तरह की वजह सामने आना वाकई काफी हैरान करने वाला है।

यह भी पढ़ें- बहू की हत्या कर ससुरालवालों ने पहले घर के बाहर दफनाया, फिर बनाई प्रेमी के साथ भागने की झूठी कहानी...क्या ये नहीं है मेघालय मर्डर केस जैसा खौफनाक क्राइम?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP