टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता ने गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित आवास पर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि उनके पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उन्हें तीन गोली मारी। इस मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चलिए आपको बताते हैं राधिका यादव कौन थीं और क्या है पूरा मामला?
टेनिस प्लेयर राधिका यादव कौन थीं?
राधिका यादव एक स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थीं और कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं। राधिका ने कई मेडल्स जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया था। उनका जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन में डबल्स टेनिस प्लेयर में 113 रैकिंग थी और आईटीएफ डब्ल्स में वह टॉप 200 में थीं। राधिका को देश की उभरती प्रतिभाओं में से एक माना जाता था और वह अपने जोश और जज्बे से देश का नाम रोशन कर रही थीं।
यह भी पढ़ें-कौन हैं राजा रघुवंशी की इंफ्लुएंसर बहन? जिन्हें सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल, जानिए पूरा माजरा
राधिका को गोली मारने के पीछे क्या थी वजह?
बताया जा रहा है कि आज दोपहर में जब राधिका और उनके पिता घर में अकेले थे तो राधिका के पिता ने उस पर 5 गोलियां दागी, जिसमें से 3 गोलियां उसे लगीं। आनन-फानन में राधिका को अस्पताल ले जाया था लेकिन उसकी वहीं मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। खबरों की मानें तो राधिका ने एक टेनिस अकेडमी शुरू की थी, जिसे बंद करने के लिए उनके पिता दवाब बना रहे थे और इसी बहस में उन्होंने तैश में आकर उस पर बंदूक तान दी। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राधिका को रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का शौक था, जो उनके पिता को पसंद नहीं था और इसी से नाराज होकर उन्होंने राधिका की हत्या कर दी। यह मामला काफी चौंकाने वाला है। अपनी ही बेटी की हत्या करना और उसके पीछे इस तरह की वजह सामने आना वाकई काफी हैरान करने वाला है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों