herzindagi
image

प्लेन में किसी की तबियत बिगड़ जाए तो कौन करता है इलाज, क्या हवाई जहाज पर मौजूद होते हैं डॉक्टर्स?

फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कौन करता है पैसेंजर्स की ट्रीटमेंट, प्लेन में डॉक्टर्स होते हैं या नहीं, इस तरह के सवाल अगर आपके मन में भी आ रहे हैं, तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-15, 12:19 IST

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है और विमान में किसी की तबीयत बिगड़ने पर स्थिति को संभालने के लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया होती है। ऐसे में, लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि अगर हवाई जहाज पर किसी की तबियत खराब हो गई, तो उसे ठीक कौन करेगा? क्या एयरप्लेन पर कोई डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट मौजूद होता है? अगर आपके मन में भी इसी तरह के कुछ सवाल आ रहे हैं, तो चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं कि हवाई जहाज पर इस तरह की इमरजेंसी स्थिति में विमानन कंपनियां क्या प्रोटोकॉल फॉलो करती हैं और ऐसे वक्त में मदद कौन करता है। यदि डॉक्टर नहीं होता है, तो पैसेंजर्स की हालत खराब होने पर उन्हें कौन देखता है। 

क्या हवाई जहाज में डॉक्टर होते हैं?

boarding plane first passengers

इस सवाल का जवाब है- नहीं। हर फ्लाइट में अनिवार्य रूप से डॉक्टर मौजूद नहीं होते, लेकिन कुछ इंटरनेशनल एयरलाइंस और लंबी दूरी की फ्लाइट्स में मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता हो सकती है। हालांकि अधिकतर मामलों में क्रू मेंबर्स को मेडिकल इमरजेंसी हैंडल करने की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है।

मेडिकल इमरजेंसी में क्या होता है?

inside  ()

केबिन क्रू की ट्रेनिंग- एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट्स को फर्स्ट एड, सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) और ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी बेसिक मेडिकल ट्रेनिंग दी जाती है।

फ्लाइट मेडिकल किट- हर विमान में एक इमरजेंसी मेडिकल किट होती है जिसमें दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्टेथोस्कोप आदि उपलब्ध होते हैं।

घोषणा की जाती है- अगर किसी यात्री की हालत गंभीर हो, तो पायलट या क्रू की ओर से अनाउंसमेंट की जाती है कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर, नर्स या मेडिकल प्रोफेशनल मौजूद है। ऐसे यात्री अक्सर मदद के लिए आगे आते हैं।

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय कुछ लोगों के कानों में क्यों होता है दर्द? जानिए इसका साइंटिफिक कारण

यह विडियो भी देखें

मेडिकल सपोर्ट सिस्टम- कई एयरलाइंस के पास ग्राउंड बेस्ड मेडिकल कंसल्टेंसी सिस्टम होता है जैसे MedAire या Stat-MD, जो पायलट और क्रू को रियल टाइम गाइड करते हैं।

इमरजेंसी लैंडिंग की सुविधा- अगर मरीज की हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो, तो फ्लाइट को नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ सकती है ताकि यात्री को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें- उड़ते प्लेन में हो जाए किसी यात्री की मौत, तो क्या होता है? जानिए एयरलाइन्स प्रोटोकॉल

फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कुछ सामान्य कारण

inside  ()

  • लो ब्लड प्रेशर या हाई ब्लड प्रेशर
  • हार्ट अटैक या चेस्ट पेन
  • सांस लेने में तकलीफ
  • मितली, उल्टी या चक्कर
  • एलर्जी रिएक्शन
  • बेहोशी

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में यात्रा करने वाली महिलाओं को जरूर पता होने चाहिए ये नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।