कौन हैं राजा रघुवंशी की इंफ्लुएंसर बहन? जिन्हें सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल, जानिए पूरा माजरा

Who is Raja Raghuvanshi Sister: मेघालय हनीमून मर्डर केस चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ सोनम रघुवंशी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ राजा रघुवंशी की बहन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर राजा रघुवंशी की इंफ्लुएंसर बहन कौन हैं और क्यों उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 
Social media influencer Srashti Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi Sister Trolled: मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या का मामला पेचिदा होता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर राजा की पत्नी सोनम ने मेघालय में तीन लोगों को किराए पर लिया और उनसे पति की हत्या करवाई। यह खबर सामने आने के बाद से ही सोनम रघुवंशी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। लेकिन, यहां हम सोनम के बारे में नहीं, बल्कि राजा की बहन के बारे में बात करने जा रहे हैं।

सोनम के अरेस्ट के बाद से राजा रघुवंशी की कथित बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर छा गई हैं। एक तरफ सोनम के अरेस्ट और राजा रघुवंशी की हत्या की खबरें देखने को मिल रही हैं। तो दूसरी तरफ, राजा की शादी के समय की वीडियो और रील्स इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। यह सभी वीडियो राजा की कथित तौर पर इंफ्लुएंसर बहन सृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हो रहे हैं।

कौन हैं राजा रघुवंशी की बहन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा रघुवंशी की बहन का नाम सृष्टि रघुवंशी है। सृष्टि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और अलग-अलग ब्रांड्स का प्रमोशन करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियोज शेयर करती हैं। सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर अपने बायो में खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है और उनके इंस्टाग्राम पर 403k फॉलोअर्स हैं, जो पिछले दिनों तेजी से बढ़े हैं।

इसे भी पढ़ें: प्यार, धोखा और हत्या...क्या पत्नी ही बन गई कातिल, जानिए मेघालय हनीमून मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं राजा रघुवंशी की बहन

राजा रघुवंशी की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में राजा खुद को दूल्हे की तरह इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। तो एक वीडियो में राजा और सोनम को शादी के लिए तैयार होते दिखाया है। यह सभी वीडियो खुद को राजा की बहन बताने वाली सृष्टि के अकाउंट से पोस्ट की गई है। सृष्टि के अकाउंट से बैक-टू-बैक पिछले कुछ दिनों में कई रील्स और वीडियोज शेयर करने पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। सृष्टि ने ऐसी भी कई वीडियो शेयर की हैं, जिसमें पुलिस को सोनम अरेस्ट करके ले जा रही है।

सृष्टि के पिछले कुछ दिनों में ढेरों वीडियो और रील्स को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। नेटीजन्स का कहना है कि सृष्टि अपने भाई की हत्या का फायदा उठा रही हैं और अपने व्यूज-रीच बढ़ा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा रघुवंशी के लापता होने और मौत की खबर आने के बाद सृष्टि ने मोबाइल प्रमोशन और सैलून में मसाज का वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया गया।

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?

WhatsApp Image 2025-06-10 at 3.15.34 PM

सृष्टि रघुवंशी के लगातार वीडियो पोस्ट करने पर इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने सृष्टि के कमेंट बॉक्स में लिखा, भाई का हनीमून पर मर्डर हो गया और बहन पब्लिसिटी और व्यूज ले रही है। तो दूसरे यूजर ने लिखा, कंटेंट पर फोकस करो दीदी...शेमलेस। वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई मर गया लेकिन बहन को इंस्टाग्राम पर लाइक्स और फॉलोअर्स चाहिए...। सृष्टि रघवुंशी का कमेंट सेक्शन अलग-अलग कमेंट्स से भरा पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: प्यार, इश्क और मर्डर........आखिर क्यों ये ट्रेंड बनता जा रहा है और ऐसी खबर हमें आम लगती है

राजा रघुवंशी हत्या मामले में क्या हुआ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले एक बिजनेसमैन थे और 21 मई को पत्नी सोनम के साथ इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए थे। जहां पति और पत्नी 23 मई को लापता हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी की मेघालय में एक खाई से लाश मिली। वहीं, उनकी पत्नी सोनम कई दिन लापता रहने के बाद 9 जून को अचानक सामने आ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का आरोप है कि पत्नी सोनम ने ही राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। फिलहाल सोनम का आरोप साबित नहीं हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:shrasti_raghuwansh/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP