herzindagi
know about kerala first transgender lawyer padma lakshmi in hindi

जानिए कौन हैं केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील पद्मा लक्ष्मी

सभी बाधाओं और समाज की रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए पद्मा लक्ष्मी केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनकर इतिहास रच दिया है। इस लेख में हम आपको उनके बारे में बताएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2023-03-31, 14:55 IST

देश में ट्रांसजेंडर के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमारे समाज के अधिकतर लोगों का यह मानना हैं कि ट्रांसजेंडर समाज के कई लोग शादी या बच्चा पैदा होने पर सिर्फ घर-घर में पैसे मांगने ही जाते हैं और खुद से कोई कमाई नहीं करना चाहते हैं लेकिन हाल ही में केरल की पद्मा लक्ष्मी पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गई हैं। चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं।

जानें कौन हैं पद्मा लक्ष्मी

who is kerala first transgender lawyer padma lakshmi

पद्मा लक्ष्मी फिजिक्स ग्रेजुएट हैं और उनके पास भौतिकी में स्नातक की डिग्री भी है। भौतिकी की डिग्री लेने के बाद पद्मा लक्ष्मी एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए दाखिला लिया था। उन्होंने हाल ही में इसे पूरा किया और लॉ की डिग्री ली। अब वह केरल की बार मेंबर हैं और वकील हैं।

पद्मा लक्ष्मी का उद्देश्य न्यायिक सेवा परीक्षा को क्रैक करना है।पद्मा लक्ष्मी केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गई हैं। पद्मा लक्ष्मी ने केरल की बार काउंसिल में बतौर अधिवक्ता शामिल हुई हैं। पद्मा लक्ष्मी ने 1,529 कानून स्नातकों में से एक थीं।

इसे जरूर पढ़ें- Hz Exclusive : संघर्षों के आगे हिम्मत नहीं हारी, जानें कैसे एक ट्रांसजेंडर ने खोला अपना ब्यूटी पार्लर

राज्य के उद्योग मंत्री ने दी बधाई

आपको बता दें कि केरल को पहली ट्रांसजेंडर महिला वकील मिलने पर राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बधाई दी। उन्होंने पद्मा लक्ष्मी की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा पद्मा लक्ष्मी ने एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से स्नातक किया है।(जानिए कैसे समीक्षा दिनेश कापकर ने सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने का सफर किया तय)उन्होंने पोस्ट में एक युवा वकील के तौर पर खुद के लिए एक रास्ता बनाने के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

यह विडियो भी देखें

उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि पद्मा लक्ष्मी ने ऐसे समाज से खुद को इस जगह पहुंचाया है और यह बेहद उत्साहजनक है। कुछ समय पहले ही पद्मा लक्ष्मी को बार नामांकन प्रमाण पत्र सौंपा गया था। सोशल मीडिया पर भी पद्मा लक्ष्मी को लोग बधाई दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। पद्मा लक्ष्मी की कहानी लाखों युवाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को प्रेरित करने वाली है।

इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर्स के बजाय ट्रांसजेंडर्स को मिलना चाहिए सशक्त किरदारों को निभाने का मौका- नाज जोशी

गरीबों को दिलाना चाहती हैं न्याय

पद्मा लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में यह साझा किया कि उनके इस पेशे में आने का एकमात्र लक्ष्य गरीबों और शोषित लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है साथ ही कानूनी न्याय तक उनकी पहुंच को आसान बनाना है।(जानें कौन हैं अनीता गुप्ता जिन्होंने अब तक 20 हजार महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर)उन्होंने यह भी बताया कि मेरा यह सफ़र आसान नहीं था कई बाधाएं आई लेकिन अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मैंने इनका सामना किया। अपना अनुभव शेयर करते हुए यह भी शेयर किया कि नकारात्मकता के प्रति उपेक्षा ने उन्हें एक वकील बनने का लक्ष्य दिया और इसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

आपको पद्मा लक्ष्मी के बारे में जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।