भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स और प्लेयर्स पर कौन लगाता है बैन? आखिर कैसे जारी होता है यह आदेश

  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-04, 15:38 IST
Who Impose Ban On Pakistani Actors: पाकिस्तान की हरकतों की वजह से अक्सर भारत कई पाकिस्तानी चीजों पर बैन लगा चुका है। इसी तरह से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और कलाकारों पर भी कई बार बैन लगाया जा चुका है। सवाल ये बनता है कि आखिर भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और एक्टर्स पर बैन कौन लगाता है? 
Who Impose Ban On Pakistani Actors
Who Impose Ban On Pakistani Actors

Who Banned Pakistani Actors In India: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से काफी खराब रहे हैं। पाकिस्तान की हरकतों की वजह से अक्सर दोनों देशों के बीच तनाव रहा है। हालांकि, इसके बाद भी भारत में लोग पाकिस्तानी एक्टर्स और शोज को काफी पसंद करते हैं। उसी तरह से पाकिस्तान में भी हिंदी फिल्मों और इंडियन एक्टर्स को काफी पसंद किया जाता है। इनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इन्हें हिंदी फिल्मों में काम के ऑफर भी मिल चुके हैं, लेकिन कुछ वक्त से पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटर्स को इंडिया में बैन किया जा चुका है।

पिछले काफी लंबे वक्त से आतिफ असलम, फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत के साथ काम नहीं किया है। असल में भारत में पाकिस्तानी कलाकरों पर बैन लगाया जा चुका है। ऐसे में सवाल ये बनता है कि आखिर पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाता कौन है? भारत में किसी भी पाकिस्तानी एक्टर या क्रिकेटर पर बैन लगाने की अथॉरिटी किसके पास है?

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत मेंWho bans Pakistani players in Indiaबैन कौन करता है?

पाकिस्तान अक्सर भारत पर हमले करता है। इन्हीं कारणों से भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने एक-दूसरे के देश में क्रिकेट ना खेलने का फैसला किया है। हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान में एक भी मैच इसी कारण नहीं खेला, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को बैन कौन करता है? बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर बैन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि BCCI लगाता है। दरअसल, साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों पर भारत में किसी भी तरह के टूर्नामेंट खेलने पर बैन लगा दिए थे। पाक खिलाड़ियों के लिए IPL खेलना भी प्रतिबंधित है।

पाकिस्तानी एक्टर्स पर कौन लगाता है बैन?

Who bans Pakistani actors

साल 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद फिर से भारत में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा था। इस हमले के बाद, भारत के कुछ संगठनों और लोगों ने पाक कलाकारों के काम करने पर आपत्ति जताई थी। इस मांग के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर भी बैन लगा दिया था। हालांकि, आगे चलकर बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। फिलहाल पाकिस्तानी कलाकारों के लिए हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुले हुए हैं।

यह भी देखें-पाकिस्तान में आज भी मौजूद हैं भगत सिंह की ये निशानियां...जानें अब क्या-क्या रह गया है सलामत?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP