Desi tricks to remove insects from home: नमी और सीलन की वजह से मानसून में कॉकरोच, चींटियां, मक्खियां, मच्छर और दीमक जैसे कई अनवॉन्टेड गेस्ट की घर में एंट्री हो जाती है। यह कीड़े-मकौड़े कभी किचन के कोनों में रेंगते दिखते हैं, तो कभी बेडरूम की दीवारों पर मंडराते हैं। कई बार तो यह इतना परेशान कर देते हैं कि इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगा पेस्ट कंट्रोल करवाना पड़ता है। लेकिन, हर बार पेस्ट कंट्रोल करवाना जेब पर भारी तो पड़ता ही है, साथ ही सेहत के लिए भी हानिकारक माना जाता है। क्योंकि, इसमें तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है।
अगर आप भी मानसून के मौसम में तरह-तरह के बरसाती कीड़ों से परेशान आ गई हैं और इनसे बचने के लिए देसी और सस्ते उपाय खोज रही हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जो मिनटों की मेहनत और कम खर्च में आपके घर में बरसाती कीड़ों की एंट्री बैन कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कैसे और किन चीजों की मदद से मानसून के मौसम में तरह-तरह के बरसाती कीड़ों को अपने घर से दूर रखा जा सकता है।
20 रुपये का हैक बरसाती कीड़ों को घर से भगाएगा
बरसाती कीड़ों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सबसे पहले 1 लहसुन, 3-4 लौंग, 1 रुपये की कपूर की 2 गोलियां और लेमनग्रास की जरूरत होगी। ऐसे में कुल मिलाकर सभी चीजों की कीमत 20 रुपये के आस-पास हो जाएगी।
बरसाती कीड़ों को घर से भगाने वाला घोल कैसे बनाएं?
लहसुन, लौंग, कपूर की गोलियां और लेमनग्रास के साथ आपको एक कटोरे, एक लीटर पानी और स्प्रे बोतल की भी जरूरत होगी। सभी चीजों को इकठ्ठा करने के बाद एक ओखली या सिलबट्टा लें और उसमें लहसुन छिलकर डाल दें। साथ ही लौंग, कपूर की गोलियां और लेमनग्रास की पत्तियां भी डालकर पीस लें। पीसने के बाद एक बर्तन लें और उसे पानी से भर दें। पानी में सभी पीसी हुई चीजों को डालें और फिर उबाल लें।
इसे भी पढ़ें: घर में इधर-उधर घूमने लगे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे, यह 10 रुपये का नुस्खा करेगा मदद...दूर-दूर तक नहीं आएगी नजर
अब पानी ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद पानी को छन्नी की मदद से छान लें और स्प्रे बोतल में भर दें। आपका बरसाती कीड़ों को भगाने वाला घोल बनकर तैयार हो गया है, इसे घर के उन कोनों, दीवार, लकड़ी के फर्नीचर और खिड़की-दरवाजों के आस-पास छिड़कें।
बता दें, लहसुन, लौंग, कपूर और लेमनग्रास सभी चीजों की महक काफी तीखी होती है जो कीट-कीड़ों को बर्दाश नहीं होती है। ऐसे में वह तीखी महक से बचते हैं और आपके घर से दूर रह सकते हैं।
इन हैक्स से भी बरसाती कीड़ों को रख सकती हैं घर से दूर
अजवाइन, दालचीनी और काली मिर्च का स्प्रे
अजवाइन, दालचीनी और काली मिर्च का घोल भी बरसाती कीड़ों को घर से दूर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आधा चम्मच अजवाइन, एक से डेढ़ स्टिक दालचीनी और आधा चम्मच साबुत काली मिर्च लेनी है। सभी चीजों को लेकर तवे पर डालकर रोस्ट कर लें और फिर ओखली या सिलबट्टे पर पीस लें। सभी चीजों पीसने के बाद पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा। इस पाउडर को पानी में डालकर मिक्स कर लें और फिर स्प्रे बोतल में डालकर घर के अलग-अलग कोनों में छिड़कें।
इसे भी पढ़ें: घर में शाम होते ही इधर-उधर उड़ने लगते हैं बरसाती कीड़े, इन 10 तरीकों से बना सकती हैं स्प्रे
विनेगर और लिक्विड सोप का स्प्रे
बरसाती कीड़ों से बचने के लिए सबसे आसान तरीका विनेगर और लिक्विड सोप का घोल है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरा पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच विनेगर और बराबर ही लिक्विड सोप डालें। आप मात्रा अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा भी सकती हैं। विनेगर और लिक्विड सोप को पानी में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में डालकर घर में हर जगह स्प्रे कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों