5 रुपये में बनाएं छिपकली भगाने का असरदार नुस्खा, घर के आस-पास भी नहीं आएंगी नजर

Home Remedies to get rid of lizards: दीवारों और जमीन पर रेंगती छिपकली देखना किसी को पसंद नहीं होता है। अगर आप छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो यहां हम एक 5 रुपये के खर्च वाला हैक बताने जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं 5 रुपये के कौन-से हैक से छिपकलियां घर से आस-पास भी नजर नहीं आएंगी। 
Home Remedies to get rid of lizards

Easy Tricks to remove lizards from home in monsoon बारिश का मौसम आते ही हमारे घर में ऐसे मेहमानों का तांता लग जाता है, जिनकी मौजूदगी से कुछ लोगों को डर लगता है, तो कुछ को घिन्न आती है। इन्हीं मेहमानों में छिपकलियों की गिनती भी होती है। दीवारों पर रेंगती, रसोई में मंडराती ये छिपकलियां अगर गलती से खाने की चीज में गिर जाएं तो बड़ी परेशानी की वजह भी बन सकती हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है। छिपकलियों को घर से भगाने के लिए बाजार में महंगे स्प्रे और केमिकल्स आते हैं, लेकिन यह सेहत और पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

अगर आप छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कोई सस्ता, किफायती और नेचुरल तरीका ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसमें महज 5 रुपये के खर्च में आप छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां, यह मुमकिन है इसके लिए बस आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी जिनका मिक्सचर बनाकर आपको उन जगहों पर इस्तेमाल करना है जहां छिपकलियां सबसे ज्यादा आती है।

5 रुपये का यह हैक करेगा छिपकलियों से छुटकारा पाने में मदद

छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पाने में 5 रुपये के हैक में कॉफी पाउडर और तंबाकू आपकी मदद कर सकता है। आप बाजार से 2 रुपये का कॉफी पाउडर का सेशे ले सकती हैं, वहीं लगभग 3 रुपये की आपको पान की दुकान पर तंबाकू की छोटी पुड़िया मिल जाएगी।

कैसे बनाएं छिपकलियों से छुटकारा पाने वाला घोल?

ways to get rid of lizards

कॉफी और तंबाकू लेने के बाद आपको एक कटोरा, थोड़ा पानी और एक स्प्रे बोतल की जरूरत होगी। इसके बाद कटोरा लें और उसमें कॉफी पाउडर और तंबाकू बराबर मात्रा में मिला लें। बराबर मात्रा में मिलाने के बाद दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर इसमें थोड़ा पानी डाल दें। कॉफी, तंबाकू और पानी के घोल को स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर दें। अब इस घोल को उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां ज्यादा घूमती दिखाई देती हैं जैसे रसोई, बाथरूम या बालकनी आदि।

इसे भी पढ़ें:दीवार ही नहीं, जमीन पर भी घूमने लगी हैं छिपकलियां! ये 3 तरह के स्प्रे दिखा सकते हैं घर से बाहर का रास्ता

तंबाकू और कॉफी की गोलियां भी कर सकती हैं मदद

आप स्प्रे की जगह तंबाकू और कॉफी की गोलियां भी घर के कोनों में रख सकती हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिक्स करने के बाद पानी बहुत थोड़ी मात्रा में डालें, जिससे गाढ़ा पेस्ट तैयार हो सके। इस पेस्ट से छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें। इन गोलियों को खिड़कियों के पास, दरवाजों के कोनों, रसोई की स्लैब के नीचे और अलमारियों के पीछे रख दें।

दरअसल, कॉफी और तंबाकू दोनों की गंध ही तीखी होती है, जो छिपकलियों को दूर रखने में मदद कर सकती है। साथ ही तंबाकू में निकोटिन होता है, जो छिपकलियों के लिए जहरीला होता है और इस मिक्सचर के पास आते ही उन्हें बैचेनी होने लगती है, जिसकी वजह से वह उस जगह को छोड़कर भाग जाती हैं।

इन तरीकों से भी कर सकती हैं छिपकलियों की समस्या खत्म

प्याज और लहसुन

how to remove lizards from home

छिपकलियों से छुटकारा दिलाने में प्याज और लहसुन भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले प्याज को कद्दूकस कर लें और लहसुन को भी पीस लें। अब प्याज और लहसुन के मिक्सचर को कपड़े या छन्नी में डालकर निचोड़कर उनका रस निकाल लें। प्यार और लहसुन के रस में थोड़ा पानी मिलाएं और उसे स्प्रे बोतल में डालकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:फर्श और दीवार को छोड़ आपके बिस्तर तक पहुंच गई हैं छिपकलियां? किचन में रखी इन 5 चीजों को मिलाकर बनाएं रिपेलेंट स्प्रे

काली मिर्च और लाल मिर्च

प्याज और लहसुन की तरह ही काली मिर्च-लाल मिर्च का घोल भी छिपकलियों की समस्या खत्म कर सकता है। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल में पानी डाल लें और फिर एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर और एक मिर्च लाल मिर्च का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस घोल को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां छिपकलियां खूब देखने को मिलती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या रखने से छिपकली नहीं आती है?

    छिपकली भगाने में प्याज, लहसुन, अंडे के छिलके, कपूर, तंबाकू, नेफथलीन बॉल्स, लाल मिर्च और काली मिर्च जैसी चीजें आपकी मदद कर कती हैं।