herzindagi
can we offer rose to lord hanuman

इन देवी-देवताओं को चढ़ाएं गुलाब का फूल, मिलते हैं ये लाभ

हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को पूजा-पाठ के दौरान फूल चढ़ाए जाते हैं। वहीं, शास्त्रों में देवी-देवताओं के प्रिय फूलों का वर्णन भी मिलता है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-16, 10:45 IST

Bhagwan Ko Gulab Chadhane Ke Labh: हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को पूजा-पाठ के दौरान फूल चढ़ाए जाते हैं। वहीं, शास्त्रों में देवी-देवताओं के प्रिय फूलों का वर्णन भी मिलता है। कुछ फोल ऐसे हैं जो किसी भी भगवान को चढ़ा सकते हैं जबकि कुछ फूल ऐसे हैं जिन्हें हर देवी-देवता को अर्पित नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किन देवी-देवताओं को गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए और क्या हैं उसके लाभ।  

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गुलाब का फूल 

kis bhagwan ko chadha sakte hain gulab

मां लक्ष्मी का प्रिय फूल यूं तो कमल है लेकिन माता को गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं। मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और अगर कोई आर्थिक समस्या घर में पसरी हुई है तो वह भी जल्दी ही दूर होने लग जाती है। 

यह भी पढ़ें: बेडरूम के दरवाजे पर बांधें इस पेड़ की जड़, नहीं होगी जीवनसाथी से अनबन

हनुमान जी को चढ़ाएं गुलाब का फूल 

हनुमान जी को गुलाब का फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपका कोई काम बहुत लंबे समय से अटका हुआ है तो हनुमान जो हर मंगलवार गुलाब का फूल चढ़ाएं और अटके हुए काम को पूरा करने की  प्रार्थना करें। वह काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा। 

भगवान शिव को चढ़ाएं गुलाब का फूल 

kis bhagwan ko chadhana chahiye gulab

भगवान शिव की प्रतिमा पर गुलाब का फूल चढ़ाने की मनाही है लेकिन शिवलिंग पर गुलाब चढ़ाया जा सकता है। शिवलिंग पर गुलाब चढ़ाने से मनवांछित इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही, भगवान शिव की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहती है और घर में शुभता आती है। 

यह भी पढ़ें: घर से निकलते ही दिख जाए गाय तो जानें इसका क्या है मतलब

श्री कृष्ण को चढ़ाएं गुलाब का फूल 

श्री कृष्ण को भी गुलाब के फूल चढ़ाए जा सकते हैं। श्री र्किष्ण को गुलाब का फूल चढ़ाने से घर में नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मकता बढ़ती है। साथ ही, श्री कृष्ण की कृपा से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है। पारिवारिक क्लेश दूर होता है और शांति रहती है। 

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि किन-किन देवी-देवताओं को चढ़ाया जा सकता है गुलाब का फूल और ऐसा करने से कौन से लाभ प्राप्त होते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: shutterstock, pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।