हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है। यह हर महीने की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है और शुक्रवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और शिव जी की पूजा करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सितंबर का शुक्र प्रदोष व्रत 5 सितंबर को पड़ रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शुक्र प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष फूल जो शिव जी को अत्यंत प्रिय हैं, उन्हें शिव जी पर अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर आप ये तीन फूल शिव जी को चढ़ा सकते हैं जिससे आपके घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहेगी।
सितंबर शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को चढ़ाएं कनेर का फूल
सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को कनेर का फूल चढ़ाने से विशेष लाभ होता है। कनेर का फूल शिव जी को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से घर में धन-संपत्ति बढ़ती है।
ऐसी मान्यता है कि यह फूल जीवन की सभी बाधाओं को दूर करता है जिससे परिवार में सुख और खुशहाली का माहौल बना रहता है। यह फूल आपके जीवन में सकारात्मकता लाता है और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने में सहायक होता है।
यह भी पढ़ें:Puja-Path: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?
सितंबर शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को चढ़ाएं आक का फूल
सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को आक (मदार) का फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। यह फूल शिव जी को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। ऐसी मान्यता है कि आक का फूल चढ़ाने से भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करते हैं। यह फूल आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि लाता है, जिससे जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।
यह भी पढ़ें:Shiv Ji Ke Upay: आज ही शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
सितंबर शुक्र प्रदोष व्रत पर शिव जी को चढ़ाएं अपराजिता फूल
सितंबर के शुक्र प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को अपराजिता का फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह फूल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को असीम कृपा प्राप्त होती है। 'अपराजिता' का अर्थ है जिसे हराया न जा सके और इसलिए इस फूल को चढ़ाने से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय और जीवन में सफलता हासिल करता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, दुर्भाग्य दूर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों