भीषण गर्मी से बचने के लिए AC खरीदने का बना रही हैं प्लान? जान लीजिए 3 स्टार या 5 स्टार कौन-सा है बेस्ट

Should I buy 3 star or 5 star AC for home: भीषण गर्मी में कूलर और पंखे से भी राहत मिलना मुश्किल हो चुका है। ऐसे में अगर आप एसी खरीदने की तैयारी कर रही हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि 3 स्टार एसी बेस्ट है या 5 स्टार? आइए जानें, 3 स्टार एसी खरीदें या 5 स्टार? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-08, 17:45 IST
Should I buy 3 star or 5 star AC for home

Which ac is best for home 3 star or 5 star: मई का महीना शुरू होते ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में पंखे और कूलर से भी राहत मिलना मुश्किल हो चुका है। इस गर्मी में लोग एसी लगाना ज्यादा बेहतर समझते हैं। हालांकि, एसी खरीदने से पहले आपको उससे जुड़ी कई बातें पता होनी चाहिए। अगर आपने सोच-समझकर एसी नहीं खरीदा, तो आपकी जेब पर प्रेशर बढ़ सकता है। एसी हमेशा घर की साइज और जरूरत के हिसाब से लेना चाहिए।

आपने सुना होगा कि एसी में भी 3 स्टार और 5 स्टार होते हैं, लेकिन इनमें से बेस्ट कौन-सा है? क्या आप भी 3 स्टार और 5 स्टार एसी के बीच कंफ्यूज हैं? अगर हां, तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको कौन-सा एसी खरीदना चाहिए? 5 स्टार या 3 स्टार एसी घर के लिए कौन-सा ज्यादा अच्छा है?

3 स्टार और 5 स्टार एसी में अंतर क्या है?

What is the difference between 3 star and 5 star AC

नया एसी खरीदते हुए, लोग अक्सर 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। उन्हें पता ही नहीं होता कि उनके लिए कौन-सा एसी ज्यादा उपयोगी है। बता दें कि 3 स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली की खपत को बढ़ाते हैं। 5 स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली की खपत कम करते हैं। अगर आप रोजाना 8 घंटे भी 5 स्टार रेटिंग वाला एसी चलाते हैं, तो वह 3 स्टार एसी के मुकाबले कम बिजली यूज करेगा। 5 स्टार एसी 3 स्टार के मुकाबले ज्यादा महंगे होते हैं। अगर आप लंबे वक्त के लिए एक टिकाऊ एसी लेना चाहते हैं, तो आपको 5 स्टार एसी ही लेना चाहिए।

एसी खरीदते हुए इन बातों का रखें ख्याल

Keep these things in mind while buying AC

  • एसी खरीदते हुए आपको ब्रांड का खास ख्याल रखना चाहिए। ब्रांडेड एसी अच्छे होते हैं और ज्यादा चलते हैं।
  • आपको पहले ही सोचना होगा कि आप स्प्लिट एसी लेना चाहते हैं या विंडो एसी। बता दें कि विंडो एसी थोड़े सस्ते होते हैं। वहीं, स्प्लिट एसी थोड़े महंगे।

  • अगर आपका कमरा छोटा है, तो आप विंडो एसी से भी काम चला सकते हैं। वहीं, बड़े कमरे में स्प्लिट एसी ही लगाना चाहिए।

  • एसी खरीदने से पहले ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स और नॉर्मल ऑफलाइन दुकानों में कीमतों की तुलना जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP