Tips can help in plants care: पेड़-पौधों के लिए बरसात का मौसम सबसे सुहाना होता है। इस मौसम में पेड़-पौधे हरे-भरे और घने होते हैं। लेकिन, कई बार तेज और लगातार बारिश की वजह से पौधे सड़ने-गलने लगते हैं। बारिश के मौसम में पौधों के खराब होने के पीछे मिट्टी में ज्यादा नमी होती है। क्योंकि, इससे पौधों की जड़े सड़ने लगती हैं। वहीं, अगर पौधा मुरझा रहा है तो उसके पीछे फंगस और कीड़े हो सकते हैं।
अगर जुलाई और अगस्त के महीने में आपकी भी पौधे सड़ और गल रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, इस आर्टिकल में हम माली की बताई 10 टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से बारिश का मौसम आपके पौधों के लिए आफत बनकर नहीं आएगा। बल्कि उन्हें हरा-भरा और घना होने में मदद करेगा। आइए, यहां माली से जानते हैं कि किन 10 बातों का ध्यान रखकर पौधों को हरा-भरा रखा जा सकता है।
बारिश के मौसम में ये 10 बातें पौधों को सड़ने-गलने से सकती हैं बचा
बारिश के मौसम में पौधों को सड़ने-गलने से कैसे बचाया जा सकता है, यह हमें वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले शंभू ने बताया है।
- मानसून और लगातार बारिश के महीनों जैसे जुलाई और अगस्त में घर के गार्डन में लगे पौधों में नारियल के छिलकों की मल्चिंग करें। ऐसा करने से मिट्टी की ऊपरी लेयर पर फफूंद नहीं लगेगी और हल्की नमी भी बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: पौधों की केयर के लिए नहीं मिलता टाइम? इन तरीकों से रखें ख्याल, हर मौसम में हरे-भरे रह सकते हैं प्लांट्स
- बारिश के मौसम में पौधों में सोच-समझकर पानी डालें। जब भी पौधों को पानी दें तब यह जरूर देखें कि बारिश का मौसम तो नहीं बन रहा है। क्योंकि, ऐसा कई बार होता है कि इधर आपने पौधों को पानी दिया और उधर बारिश हो गई। जिसकी वजह से पौधों को ओवरवॉटरिंग हो जाती है।
- खासकर बारिश के मौसम में पौधों का ड्रेनेज जरूर चेक करें। गमलों से एकस्ट्रा पानी निकलने वाला छेद जरूर चेक कर लें। जिससे अगर कभी ज्यादा पानी डल जाए तो एक्स्ट्रा छेद से बाहर निकल जाए।
- बरसात के मौसम में फंगस और कीट-कीड़ों की वजह से भी पौधे खराब होने लगते हैं। ऐसे में समय-समय पर फंगल स्प्रे का इस्तेमाल करते रहें।
- माली के मुताबिक, पौधों पर केमिकल वाले स्प्रे की जगह नीम की पत्तियों और हल्दी से बना नेचुरल फंगल स्प्रे भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बरसात के मौसम में पौधों में ज्यादा फर्टिलाइजर न डालें। क्योंकि, फर्टिलाइजर ज्यादा पानी की वजह से मिट्टी में टिक नहीं पाता है और ज्यादा खाद पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। वहीं, जब भी नेचुरल फर्टिलाइजर डालें तो उसे मिट्टी में ठीक तरह से मिलाएं।
इसे भी पढ़ें: आप जानती हैं पौधों की जड़ों में चावल का पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर डालने से क्या होता है?
- बारिश के मौसम में कई बार पौधे खराब होने लगते हैं और उनकी पत्तियां भी पीली पड़ने लगती हैं। अगर पौधों की पत्तियां पीली हो रही हैं या गल रही हैं, तो उन्हें तुरंत हटाएं।
- बारिश में पौधों पर कीड़े भी सबसे ज्यादा लगते हैं। ऐसे में समय-समय पर पौधों की डालियों और पत्तियों को चेक करते रहें। अगर कीड़े लग जाएं तो उनपर कीट-निरोधक का छिड़काव करें।
- बारिश के मौसम में पौधों की मिट्टी की समय-समय पर गुड़ाई करते रहें। ऐसा करने से पौधे की जड़ों को हवा, पानी और खाद ठीक तरह से मिल जाती है।
- पौधों को तेज बारिश से बचाएं। अगर तूफानी बारिश और तेज बारिश का मौसम है तो पौधों को किसी शेड या छत के नीचे शिफ्ट कर देना चाहिए। इससे पौधे खराब नहीं होते हैं। वहीं, धूप आने पर उन्हें सूरज की रोशनी भी जरूर दिखानी चाहिए।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों