herzindagi
ringing puja bell at home benefits

Puja-Path: घर के इन स्थानों पर बजानी चाहिए पूजा की घंटी, मिलते हैं ये लाभ

पूजा के समय घंटी बजाने का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घंटी बजाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और राहु का दुष्प्रभाव कम होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि घर में कहां-कहां घंटी बजानी चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-08-11, 12:51 IST

Ghar Mein Puja Ki Ghanti Bajane Ke Niyam: घर में पूजा-पाठ या आरती के दौरान घंटी बजाना जरूरी और शुभ दोनों माना जाता है। 

यह माना जाता है कि घर में घंटी बजाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में शांति का वास होता है। 

यही कारण है कि पूजा के दौरान और विशेष तौर पर आरती के समय प्रातः और सायंकाल घंटी बजाकर देव आराधना करने का विधान है। 

वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि अक्सर लोग सिर्फ आरती के समय मात्र मंदिर के सामने ही घंटी बजाकर छोड़ देते हैं।

जबकि शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि घर के पांच स्थानों पर घंटी बजानी चाहिए। आइये जानते हैं कौन से हैं वो पांच स्थान जहां घंट नाद करें। 

भगवान के सामने बजाएं घंटी 

  • पूजा-पाठ या आरती के दौरान सबसे पहले भगवान (भगवान को भोग क्यों लगाते हैं) के सामने घंटी बजानी चाहिए। 
  • ऐसा करने से हम भगवान को गहनत नाद के जरिये जागृत कर घर में बुलाते हैं। 

यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार ऐसे बनवाएं टैटू, चमक सकती है आपकी किस्मत

रसोई घर में बजानी चाहिए घंटी 

  • पूजा-पाठ या आरती के बाद घंटी को घर के रसोई घर में बजाना चाहिए। 
  • ऐसा करने से अन्न के भंडार भरे रहते हैं और मां अन्नपूर्णा का वास रहता है। 

where to ring puja bell at home

तिजोरी के सामने बजानी चाहए घंटी 

  • तिजोरी या धन रखने के स्थान पर आरती के बाद घंटी वश्य बजानी चाहिए।
  • ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन का आगमन होता है।

place to ring puja bell at home

घर के मुख्य द्वार के सामने बजानी चाहिए घंटी 

  • घर के मुख्य दरवाजे (मुख्य दरवाजे के वास्तु टिप्स) के सामने अंदर की तरफ खड़े होकर घंटी बजानी चाहिए।
  • इस स्थान पर घंटी बजाने से ग्रह शांत होते हैं और दोष भी दूर हो जाता है। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: यात्रा करने से पहले इन चीजों का रखें खास ध्यान, नहीं आएगी कोई अड़चन

घर के मुख्य द्वार के बाहर बजानी चाहिए घंटी 

  • घर के मेन डोर के सामने बाहर की तरह खड़े होकर घंटी बजानी चाहिए।
  • ऐसा करने से पितृ शांत और प्रसन्न होते हैं। साथ ही, पितृ दोष दूर होता है।

 

अगर आप भी पूजा-पाठ या आरती के समय सिर्फ मंदिर या भगवान के आगे घंटी बजाकर छोड़ देते हैं तो ऐसा न करें और घर के इन स्थानों पर भी इस दौरान घंटी बजाएं और साथ ही जानें इसके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: shutterstock

FAQ
पूजा के लिए कौन सी घंटी अच्छी है?
पूजा के लिए पीतल की घंटी शुभ मानी जाती है।
पूजा की घंटी कितने प्रकार की होती है?
मंदिर पूजा-पाठ के स्थानों या घर में इस्तेमाल की जाने वाली घंटियां चार प्रकार की होती हैं पहली गरुण घंटी, दूसरी द्वार घंटी, तीसरी हाथ घंटी और चौथी घंटा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।