SSB Top Officer: सशस्त्र सीमा बल भारत की एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। इसपर भारत में सटे कुछ देशों की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, क्योंकि उन सीमाओं से हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी और देश विरोधी तत्वों की अवैध रूप से भारत में आवाजाही का खतरा बना रहता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फोर्स सीएपीएफ के तहत आती है। एसएसबी में ड्राइवर, गार्डनर कारपेंटर, पेंटर, टेलर, कुक, धोबी, नाई आदि जैसे पदों पर भी बहाली की जाती है। इसके अलावा, इसमें कई बड़ी पोस्ट भी शामिल हैं। तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि SSB में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है और यह बल देश में कहां-कहां तैनात किए जाते हैं।
एसएसबी के जवानों को भारत-नेपाल और भारत-भूटान के सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। सीमा सुरक्षा के अलावा, ये बल आपदा राहत और बचाव कार्य, आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद विरोधी अभियान में भी भाग लेती हैं। इस दौरान एसएसबी फोर्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें सीमा पार से होने वाली तस्करी, नक्सलवाद, और आतंकवाद आदि शामिल हैं। एसएसबी पहली सीमा रक्षक बल है, जिसने महिला बटालियनों की भर्ती करने का निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें- शहीद हुए आर्मी अफसर के परिवार को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं?
एसएसबी का सबसे बड़ा अधिकारी डायरेक्टर जनरल यानी DG होता है। एसएसबी के डीजी को तमाम सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। जिनमें आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधा आदि शामिल हैं। आपको बता दें, डायरेक्टर जनरल SSB का मुखिया होता है और सशस्त्र सीमा बल की सभी गतिविधियों का नेतृत्व करता है। ये फोर्स भी सीएपीएफ के तहत आती है। इसके तहत कुल 7 फोर्स आती हैं, जिनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी आदि शामिल हैं। बात सशस्त्र सीमा बल की स्थापना की करें तो यह 15 मार्च 1963 को की गई थी। यह 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद किया गया था। फिलहाल एसएसबी के डीजी पद पर दलजीत सिंह चौधरी कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें- CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ
इसे भी पढ़ें- IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।