देश में कहां-कहां तैनात किए जाते हैं SSB जवान? इसमें कौन होता है सबसे बड़ी पोस्ट का अधिकारी, जानिए

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की स्थापना 1963 में हुई थी। भारत-नेपाल और भारत-भूटान की सीमाओं की रक्षा करता है। आइए एसएसबी के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताते हैं। 
SSB Top Officer Facility

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फोर्स सीएपीएफ के तहत आती है। एसएसबी में ड्राइवर, गार्डनर कारपेंटर, पेंटर, टेलर, कुक, धोबी, नाई आदि जैसे पदों पर भी बहाली की जाती है। इसके अलावा, इसमें कई बड़ी पोस्ट भी शामिल हैं। तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि SSB में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है और यह बल देश में कहां-कहां तैनात किए जाते हैं।

देश में कहां-कहां तैनात किए जाते हैं SSB जवान?

SSB Frontier list

एसएसबी के जवानों को भारत-नेपाल और भारत-भूटान के सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। सीमा सुरक्षा के अलावा, ये बल आपदा राहत और बचाव कार्य, आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद विरोधी अभियान में भी भाग लेती हैं। इस दौरान एसएसबी फोर्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें सीमा पार से होने वाली तस्करी, नक्सलवाद, और आतंकवाद आदि शामिल हैं। एसएसबी पहली सीमा रक्षक बल है, जिसने महिला बटालियनों की भर्ती करने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें-शहीद हुए आर्मी अफसर के परिवार को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं?

SSB में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

एसएसबी का सबसे बड़ा अधिकारी डायरेक्टर जनरल यानी DG होता है। एसएसबी के डीजी को तमाम सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। जिनमें आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधा आदि शामिल हैं। आपको बता दें, डायरेक्टर जनरल SSB का मुखिया होता है और सशस्त्र सीमा बल की सभी गतिविधियों का नेतृत्व करता है। ये फोर्स भी सीएपीएफ के तहत आती है। इसके तहत कुल 7 फोर्स आती हैं, जिनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी आदि शामिल हैं। बात सशस्त्र सीमा बल की स्थापना की करें तो यह 15 मार्च 1963 को की गई थी। यह 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद किया गया था। फिलहाल एसएसबी के डीजी पद पर दलजीत सिंह चौधरी कार्यरत हैं।

SSB duty area

इसे भी पढ़ें-CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ

SSB की पोस्ट की पूरी लिस्ट

  • महानिदेशक (Director General)
  • अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General)
  • महानिरीक्षक (Inspector General)
  • उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General)
  • वरिष्ठ कमांडेंट (Senior Commandant)
  • कमांडेंट (Commandant)
  • डिप्टी कमांडेंट (Deputy Commandant)
  • सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant)
  • सूबेदार मेजर (Subedar Major)
  • निरीक्षक (Inspector)
  • उप निरीक्षक (Sub Inspector)
  • सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector)
  • हेड कांस्टेबल (Head Constable)
  • नायक (Naik)
  • लांस नायक (Lance Naik)
  • कॉन्सटेबल (Constable)

इसे भी पढ़ें-IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP