45 डिग्री की गर्मी में राहत के लिए कुछ लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ कूलर का। पूरा दिन एसी चलाने का मतलब होता है मोटा बिजली का बिल। वहीं, कूलर कम लागत में ठंडी हवा और तपती गर्मी से राहत देता है। जी हां, एक बार कूलर में पानी भर दिया जाए तो वह घंटों तक गर्मी से राहत देता है। लेकिन, इसी कूलर का पानी अगर कई दिनों तक बदला न जाए या इसे साफ न किया जाए तो यह बीमारियों का घर बन जाता है।
कूलर के पानी में धूल-मिट्टी जमा होने लगती है जिससे कई बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो जाता है। इसके अलावा कूलर के पानी में डेंगु, मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छर भी पनपने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर कूलर का पानी बदलना जरूरी हो जाता है।
कितने दिनों में बदलना चाहिए कूलर का पानी?
पानी बदलने के जिक्र के साथ ही दिमाग में यह सवाल आ जाता है कि आखिर कितने दिनों के बाद कूलर का पानी बदलना चाहिए। तो इस सवाल का जवाब जान लीजिए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) के मुताबिक, कूलर का पानी हर हफ्ते या कम से कम 5 से 6 दिन में बदलना चाहिए।
कूलर का पानी ही बदलना काफी नहीं होता है। पानी बदलने के साथ ही इसकी सफाई भी जरूरी होती है। क्योंकि, ठहरे पानी की वजह से मच्छर पनपते हैं और अच्छी तरह सफाई नहीं करने पर मच्छरों के अंडे कूलर में चिपके रह जाते हैं जो बीमारियों का घर बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए सर्विस, बिना मैकेनिक ऐसे रखें ध्यान
कूलर के अंदर की सफाई कैसे करें?
कूलर की सफाई पर बात करना जितना आसान है, उतना ही यह मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर आप कुछ बेसिक टिप्स फॉलो कर लें तो आपका यह मुश्किल काम आसान हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कूलर के अंदर की सफाई किस तरह की जा सकती है।
कूलर की सफाई के लिए सबसे पहले उसका प्लग बंद कर दें और तार स्विच से निकाल दें। अब कूलर का वॉटर टैंक खाली करें। कूलर का वॉटर टैंक खाली करने के लिए आप पाइप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और मग से भी पानी निकाल सकती हैं।
पानी जब पूरी तरह निकल जाए तो एक सूखा कपड़ा लें और उससे अच्छी तरह से कूलर का वॉटर टैंक पोछ लें। कपड़े से पोछने के बाद अगर कूलर से सड़ी-मछली जैसी बदबू आ रही है तो उसमें सफेद सिरका अच्छी तरह से डाल दें और करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे के बाद गीला कपड़ा लें और उससे कूलर को अच्छी तरह से पोछ दें। ऐसा करने से कूलर से बदबू आनी बंद हो सकती है।
कूलर में जमी गंदगी कैसे साफ करें?
वहीं, अगर आपके कूलर के वॉटर टैंक में काई या गंदगी जमी हुई है तो आप नींबू और फिटकरी का घोल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 नींबू का रस निचोड़ लें और फिर 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर डालकर मिक्स कर लें। आप चाहें तो मिक्सचर की क्वांटिटी अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कूलर की हवा से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी बदलने के साथ टंकी में डालें ये 2 चीज... मिलेगी राहत
नींबू और फिटकरी के मिक्सचर को पुराने ब्रश की मदद से अच्छी तरह के टैंक पर लगाएं और आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश की मदद से कूलर की पानी की टंकी को रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें। इस तरीके से आसानी से कूलर की सफाई हो जाएगी और फिर आप इस्तेमाल के लिए पानी भर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों