घर में CCTV लगवाने से पहले जान लें ये 3 टेक्निकल बातें, तभी दूसरों पर रख सकेंगे पैनी नजर

CCTV कैमरा, आजकल अपने घर की सुरक्षा के लिए कई लोग लगवाते हैं। अगर आप भी अपने घर के लिए सीसीटीवी CCTV लगाने का सोच रहे हैं, तो उससे पहले 3 टेक्निकल बातों को जान लेना बेहद जरूरी है, ताकि आप बेहतर निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
image

सुरक्षा के लिहाज से आजकल घर के बाहर CCTV कैमरा लगवाना एक विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। हालांकि, सिर्फ कैमरा खरीदकर इंस्टॉल कर देना ही काफी नहीं है। सही CCTV कैमरा चुनने और उसे सही तरीके से लगाने के लिए कुछ जरूरी टेक्निकल बातों को जान लेना बेहद जरूरी है। अगर आप इन बातों को नजरअंदाज कर देंगे, तो फिर आपको सीसीटीवी कैमरा लगवाने का कोई मतलब नहीं है। साथ ही, आपकी सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 3 जरूरी टेक्निकल पॉइंट्स बताएंगे, जिनके बारे में आपको घर में सीसीटीवी लगाने से पहले जरूर जानने चाहिए।

CCTV कैमरा लगवाने से पहले जान लें ये 3 अहम बातें

CCTV Camera

कैमरा का रिजॉल्यूशन और लेंस क्वालिटी करें चेक

कैमरा में जितना ज्यादा रिजॉल्यूशन होगा, उतनी ही बेहतर क्लैरिटी मिलेगी। इसके लिए कैमरे का रिजॉल्यूशन अगर 720p है, तो यह HD तस्वीरें दिखाता है, वहीं अगर रिजॉल्यूशन यदि 1080p या 4K है, तो यह Full HD तस्वीरें दिखाती हैं। इसके अलावा आप अपने कैमरे में उसकी लेंस और नाइट विजन क्वालिटी को जरूर चेक करें। ज्यादा एरिया कवर करने के लिए कैमरे में वाइड एंगल लेंस लगा होना बहुत जरूरी है।

स्टोरेज और रिकॉर्डिंग ऑप्शन को समझें

cctv camera choosing tips

क्लाउड स्टोरेज से डेटा सुरक्षित रहेगा, जबकि लोकल स्टोरेज सस्ता पड़ सकता है। ऐसे में, आप डेटा सुरक्षित रखने वाले कैमरे का चयन कर सकते हैं। अगर मूवमेंट डिटेक्शन ऑन होगा, तो स्टोरेज बचेगा और केवल जरूरी फुटेज ही रिकॉर्ड होगी। ऐसे में, कम से कम 15-30 दिन की रिकॉर्डिंग कैपेसिटी वाला CCTV सिस्टम लेना आपके लिए सही सौदा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-कम बजट में खरीदें ये न्यू लॉन्च CCTV Camera

कैमरा की कनेक्टिविटी और एक्सेस ऑप्शन जरूर देखें

how to select cctv for home

कैमरा की कनेक्टिविटी एक्सेस ऑप्शन को जरूर चेक करें। वाई-फाई कैमरे वायरलेस होते हैं, लेकिन इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं। ऐसा कैमरा चुनें जिसे आप अपने फोन से कहीं से भी एक्सेस कर सकें। इस तरह, सीसीटीवी कैमरा घर में लगवाने से पहले इन चीजों के बारे में आपको जान लेना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी सुरक्षा से कोई समझौता न हो और आप दूसरों पर पैनी नजर रख सकें।

इसे भी पढ़ें-CCTV Camera Laws in India: क्या कोर्ट में या पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी फुटेज का किया जा सकता है इस्तेमाल? जानें नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP