खुद की इमेजिनेशन को WhatsApp पर करें टाइप, Favorite Image और वीडियो आएगी सामने

Meta AI अपडेट आने के बाद से लोग गूगल के बजाय अब वॉट्सऐप पर अपने सवालों के जवाब मांगते हैं। बता दें कि अब आप न केवल प्रश्न पूछ सकते हैं बल्कि वर्ल्ड टाइप करते हुए अपनी इमेजिनेशन को क्रिएट कर सकती हैं।

 
imagine feature ka use kaise karein

Imagine Meta AI Feature: आज के समय अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं। लेकिन, अगर बात सबसे ज्यादा यूजफुल मैसेजिंग और पॉपुलर एप की बात करें, तो वह है वॉट्सऐप। भारत की लगभग 84 फीसद आबादी इस ऐप का उपयोग रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं। यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए-नए अपडेट करता रहता है। हालांहि में वाट्सएप पर Meta AI का फीचर आने से लोगों को काम करने में काफी सहूलियत हुई है। बता दें कि अब आप WhatsApp मेटा एआई के नए फीचर Imagine की मदद से टाइपिंग मात्र से इमेज बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कि इस फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

Meta AI ने किया काम आसान

वॉट्सऐप Meta AI आने की वजह एक नहीं बल्कि कई काम आसान हो गए हैं। Meta AI से आप अपने सवालों का जवाब ढूंढने के साथ-साथ मनपसंद तस्वीर को बनवा सकते हैं। पहले एआई केवल अंग्रेजी भाषा को समझता था। लेकिन अब आप हिंदी भाषा में टाइपिंग कर अपने सवालों को पूछ सकती हैं।

कैसे करें एआई का इस्तेमाल (How to use whatsapp meta ai)

Meta AI Feature

एआई का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करने की जरूरत है। इसके बाद वॉट्सऐप पर आपको ब्लू रंग का एक सर्कल नजर आएगा। अब इस पर क्लिक कर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें। एक्सेप्ट करने के तुरंत बाद से आप Meta AI के फीचर का उपयोग कर सकती हैं। इस पर आप अंग्रेजी सहित 12 अन्य भाषा में इसका यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Whatsapp Meta AI हुआ अपडेट, Search Bar पर एक क्लिक से मिलेंगे ढेरों Suggestions

Imagine Meta AI की मदद से कैसे बनाएं अपनी मनपसंद तस्वीर

एआई पर तस्वीर बनाने के लिए हम सभी एआई चैट खोलकर Typing Box पर / करते ही Imagine का ऑप्शन आ जाता था। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर जो भी तस्वीर बनाना होता था, उसे लिखकर इंटर करने पर स्क्रीन पर आपकी मनपसंद तस्वीर आ जाती थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप बिना एआई चैट बॉक्स पर गए अपनी मनपसंद तस्वीर बना सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे।

  • बिना एआई चैट बॉक्स पर गए इमेजिनेशन तस्वीर बनाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद आप जिस शख्स को तस्वीर भेजना चाहते हैं उसका चैट बॉक्स खोलें।How to make imagine feature for making image
  • अब टाइपिंग बार पर दिख रहे अटैचमेंट सिंबल पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने डॉक्यूमेंट, कैमरा, गैलेरी, ऑडियो, पेमेंट, लोकेशन और पोल का ऑप्शन आएगा। इस बार में सबसे लास्ट में आपको Imagine का ऑप्शन नजर आएगा।
  • Imagine ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल कर आएगा।

How to use imagine meta ai

  • इस पर आपको What Do You Want To Imagine लिखकर आएगा।
  • यहां पर दिख रहे टाइपिंग बॉक्स पर आप अपनी इमेजिंनेशन को टाइप करते ही आपके सामने आपके द्वारा कल्पना की गई तस्वीर बनकर सामने आ जाएगी।
  • इमेज के साथ-साथ आप इसे GIF में भी कंवर्ट कर सकती हैं। इसके लिए ब्लू ऐरो पर क्लिक करें।

How to make image with imagine

  • क्लिक करने के बाद तस्वीर के नीचे Animated का ऑप्शन आएगा।
  • इस पर क्लिक करने के कुछ सेंकड के बाद आप अपनी तस्वीर को GIF Animation में बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Whatsapp के बाद Google पर आया Meta AI, जानें कैसे मिलेंगे सवालों के जवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Whatsapp Screenshot

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP