herzindagi
How mamta mohandas is motivating us

कैंसर से जूझने के बाद विटिलिगो, ममता मोहनदास से सीखें हर मुश्किल में जिंदादिल रहना

जिंदगी हमें बहुत सारी परेशानियां देती है, लेकिन उन परेशानियों से आगे बढ़कर हमें अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जीना चाहिए। ये सिखा रही हैं एक्ट्रेस ममता मोहनदास। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-19, 13:03 IST

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं तो पिछले कुछ दिनों में आपने ममता मोहनदास का नाम जरूर सुना होगा। ममता मोहनदास वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें हाल ही में ऑटोइम्यून डिजीज विटिलिगो डायग्नोज हुई है। ममता मोहनदास ने इस बीमारी के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है। विटिलिगो वो ऑटो इम्यून डिजीज है जिसमें स्किन का रंग बदलने लगता है और सफेद दाग पड़ जाते हैं। किसी एक्ट्रेस के लिए इस तरह की बीमारी से ग्रसित होना बहुत बड़ी बात है।

ममता के साथ इस तरह की स्थिति पहली बार नहीं आई है। वो इसके पहले भी किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। हरजिंदगी अपनी #Haqse सीरीज के तहत हर महिलाओं के हित से जुड़ी हुई खबरें लेकर आती है। उनके विचार, उनके हक और उनके जुड़ी बातों को बताती है। आज हम आपको इसी सीरीज के तहत ममता मोहनदास के बारे में बताने जा रहे हैं। ममता को जिंदादिली की मिसाल कहा जाए तो कम नहीं होगा।

2010 से जूझ रही हैं कैंसर से

ममता को 2010 में Hodgkin lymphoma डायग्नोज हुआ था। ये एक ऐसा कैंसर है जो शरीर के जर्म फाइटिंग इम्यून सिस्टम पर असर डालता है। 2013 में ये कैंसर दोबारा उन्हें परेशान करने लगा और वो अमेरिका अपने ट्रीटमेंट के लिए गईं।

mamta mohandas and her story

कैंसर की बात सुनते ही हम घबरा जाते हैं, लेकिन ममता ने अपनी घबराहट को पीछे छोड़ते हुए आगे की ओर कदम बढ़ाए। उन्होंने बखूबी इससे लड़ाई की और जीत भी हासिल की।

इसे जरूर पढ़ें- बल्जिंग डिस्क से जुझ रही हैं अनुष्‍का शर्मा, आपको भी है यह प्रॉब्लम तो करें ये उपाय

अब विटिलिगो की हुईं शिकार

जहां एक ओर ममता ने कैंसर से जंग जीत ली वहीं जिंदगी ने उनकी तरफ एक और दांव फेंका। उन्हें विटिलिगो हो गया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि 'डियर सन, मैं अब तुम्हें उस तरह से अपना रही हैं जैसे पहले कभी नहीं अपनाया था। बहुत सारे स्पॉट्स, मैं अपना रंग लूज कर रही हों, मैं हर रोज तुम्हारे सामने खड़ी होती हूं, धुंध के बीच तुम्हारी पहली किरण को निकलता हुआ देखती हूं। तुम्हारे पास जो भी हो मुझे दे दो।'

यह विडियो भी देखें

mamta mohandas vitiligo

ममता ने इसके साथ बहुत सारे हैशटैग यूज किए और ये बताया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिजीज विटिलिगो हो गई है। वो अपनी इस यात्रा में भी खुश हैं और जिंदादिली से आगे बढ़ रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mamta Mohandas (@mamtamohan)

समांथा रुथ प्रभु के बाद दूसरी एक्ट्रेस जिसे हुई ऑटो इम्यून डिजीज

कुछ दिन पहले समांथा रुथ प्रभु ने भी इस बारे में बताया था कि उन्हें ऑटो इम्यून डिजीज हो गई है। नवंबर में समांथा ने बताया था कि वो myositis का ट्रीटमेंट ले रही हैं। इस ऑटो इम्यून डिजीज में शरीर के मसल्स काफी ज्यादा दर्द देते हैं और बेहिसाब क्रैम्प्स होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- समांथा रुथ प्रभु से लेकर दीपिका तक इन सेलेब्स ने अपनी बीमारी के बारे में की खुलकर बात

जिंदगी जीने का नाम है सिखा रही हैं ममता

जिस तरह ममता मोहनदास ने अपनी बीमारी के बारे में जगजाहिर किया वो तारीफ के काबिल है। आपने देखा होगा कि भारत में सफेद दाग को कितना गलत समझा जाता है। ऐसा लगता है कि सफेद दाग जिन्हें हो गए हैं ये उनकी गलती है। जिंदगी जीने का नाम है और अपनी जिंदगी की हर चीज को एक्सेप्ट करना जरूरी है। ममता के साथ भी यही हो रहा है। वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं।

कैंसर के बाद विटिलिगो और शारीरिक तकलीफ से जूझते हुए लोग जीने की हिम्मत छोड़ देते हैं, लेकिन ममता उनमें से नहीं हैं। वो ये समझा रही हैं कि जिंदगी तो जिंदादिली से जीनी चाहिए। एक एक्ट्रेस का पूरा करियर उसके लुक्स पर निर्भर करता है, लेकिन ममता को इस बात की परवाह नहीं और वो हमें सिखाती हैं कि इसकी परवाह करनी भी नहीं चाहिए। अपनी जिंदगी खुलकर जिएं और जो भी परेशानी आए उसे हंसते हुए झेलें।

ममता की जिंदादिली को हमारा सलाम। ममता मोहनदास से आप क्या सीख ले सकती हैं ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।