घर से ऑफिस, ऑफिस से घर या छुट्टी होने पर मार्केट या घूमने के लिए स्कूटी से सफर करना पसंद करते हैं। अब ऐसे में रास्ते में गाड़ी खराब होने की दिक्कत तो हम सभी ने कभी न कभी तो फेस की होगी। लेकिन जब कभी कोई जरूरी काम के बाहर जाते हैं, तो उससे पहले स्कूटी या बाइक की टंकी फिल कराने से लेकर टायर में हवा चेक करने जैसे काम पहले करा लेते हैं ताकि रास्ते में दिक्कत न हो। रही बात स्कूटी की सर्विसिंग की, तो वह जरूरी काम अधिकतर लोग समय-समय पर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्कूटी रास्ते में चलते-चलते अचानक बंद पड़ जाती है। दोबारा चलाने के लिए हम दोबारा से स्विच दबाते या स्टार्ट करते हैं। लेकिन यह दिक्कत कई बार काफी परेशानी का कारण बन जाती है। खासकर जब आप जल्दी में हों।
ऐसे में तुरंत मैकेनिक को बुलाना या गाड़ी को सही करने वाली दुकान खोजने लग जाते हैं। लेकिन कई बार यह समस्या इतनी छोटी होती है कि इसे बिना झंझट आसानी से सही किया जा सके। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे महत्वपूर्ण कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बिना मैकेनिक के मदद से इसे खुद से सही कर सकती हैं।
रास्ते में अगर बंद हो जाए स्कूटी तो क्या करें?
रास्ते में अचानक स्कूटी बंद होने वाली समस्या आम है। लेकिन तब तक, जब तक स्कूटी में कोई बड़ी दिक्कत न हो। अगर आपकी स्कूटी रास्ते में बंद हो गई है, तो इंजन किल स्विच जरूर चेक करें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सबसे आम वजहों है, जिसे लोग अक्सर भूल जाते हैं। बता दें स्कूटी के हैंडल पर एक इंजन किल स्विच होता है, जिसे पर हाथ पर पड़ जाए, तो यह बंद हो जाता है। यह स्विच आमतौर पर लाल रंग का होता है और इस पर एक क्रॉस या एक ऑफ सिंबल बना होता है। स्विच को ऑन करें। वरना स्कूटी स्टार्ट नहीं होगी। भले ही फ्यूल की टंकी फुल हो।
इसे भी पढ़ें-बारिश में बाइक चलाने का मजा होता है अलग, पति के साथ इन जगहों पर घूम सकती हैं आप
फ्यूल वाल्व या पेट्रोल नॉब की जांच करें
पुरानी स्कूटी में फ्यूल टैंक के नीचे एक फ्यूल वाल्व होता है। यह वॉल्व पेट्रोल को इंजन तक पहुंचने के प्रोसेस को कंट्रोल करता है। ऐसे में नॉब ऑन करके रखें। कुछ स्कूटी में रिजर्व और ऑफ का विकल्प भी होता है। अगर यह ऑफ या रिजर्व पर है, तो स्कूटी को स्टार्ट करने में दिक्कत हो सकती है। इसे सही पोजीशन पर लाएं और फिर से स्टार्ट करने का प्रयास करें।
स्पार्क प्लग करें चेक
स्कूटी में लगे स्पार्क प्लग को जरूर चेक करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर यह गंदा, खराब या ढीला हो जाए तो स्कूटी को स्टार्ट करने में दिक्कत होती है। ऐसे में स्कूटी का स्पार्क प्लग ढूंढें। यह आमतौर पर इंजन के ऊपरी हिस्से में होता है। स्पार्क प्लग कैप को सावधानी से हटा दें। अब इसे कपड़े से साफ करें। साथ ही यह भी देखें कि कहीं यह काला या इस पर कार्बन तो जमा नहीं हो गया है।पेट्रोल पाइप में रुकावट देखें
सबसे जरूरी और आम बात कई बार पेट्रोल पाइप में एयर पास न होने के कारण स्कूटी को स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। यहां तक कि कई बार यह छोटी सी परेशानी सिर दर्द बन जाती है। अगर आपकी स्कूटी में पेट्रोल पाइप को निकालकर उसे फूंक मार सकती हैं, तो करें। नहीं तो फ्यूल टैंक खोलकर उसमें फूंक मरे।
बैटरी और कनेक्शन चेक करें
कई बार बैटरी डिस्चार्ज या खराब होने के कारण स्कूटी को स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। ऐसे में बैटरी को चेक करें कि बैटरी खराब या उसके वायर ढीले तो नहीं हो गए हैं। अगर आपको लगता है कि हॉर्न धीमी बज रही है या हेडलाइट बार-बार बंद हो जा रही है, तो सेल्फ के बजाय किक स्टार्ट का उपयोग करने का प्रयास करें।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ इन लड़कियों को होती है बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चलाने की इजाजत, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काटती चालान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों