एक अच्छी जॉब के लिए हम सभी लगातार कोशिशें करते रहते हैं। अमूमन ऐसा होता है कि हम इंटरव्यू देते हैं और वह क्लीयर हो जाता है। कई बार कंपनी से जॉब ऑफर भी मिलता है। लेकिन बाद में कुछ वजहों से उस जॉब ऑफर को होल्ड कर दिया जाता है। ऐसे में मन में बैचेनी व निराशा होना स्वाभाविक है। चूंकि एक अच्छा जॉब ऑफर होल्ड हो गया है तो ऐसे में अब आपको यह समझ नहीं आता है कि आप अगला कदम क्या उठाएं।
कई बार तो जॉब ऑफर को होल्ड करने के पीछे के कारणों के बारे में भी कंपनी आपको नहीं बताती है। जब आप खुद को इस स्थिति में पाते हैं तो मन में हमेशा एक कशमकश होती है। हालांकि, इस स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो इस सिचुएशन में कुछ आसान स्टेप्स को उठा सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
अमूमन जब जॉब ऑफर होल्ड हो जाता है तो ऐसे में हम सभी बहुत अधीर हो जाते हैं। लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि कई बार कंपनी की सिचुएशन बदल जाती है और इसलिए कई कारणों से आपका जॉब ऑफर होल्ड हो सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।
अगर आपका जॉब ऑफर होल्ड हो गया है और आपको इसकी वजह भी नहीं बताई गई है, तो ऐसे में आप प्रोफेशनली कम्युनिकेट कर सकते हैं। आप उस व्यक्ति से जॉब ऑफर होल्ड होने के पीछे की वजह पूछ सकते हैं। इससे आपको अपनी स्थिति के बारे में काफी हद तक पता चल जाएगा, जिससे आपके लिए अगला कदम बढ़ाना काफी आसान होगा।
आपका जॉब ऑफर होल्ड हो गया है तो ऐसे में आप बिल्कुल हाथ पर हाथ रखकर ना बैठें। आप जॉब सर्च करते रहें। सिर्फ एक जॉब ऑफर की उम्मीद में ना बैठे रहें। हो सकता है कि आपका जो जॉब ऑफर होल्ड है, वह आपको ना मिले। इसलिए, आप अपनी फील्ड से जुड़ी अन्य कंपनियों में भी अप्लाई करें। संभव है कि आपको इसे भी बेहतर कोई जॉब ऑफर मिल जाए।
यह भी पढ़ें-इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी
कई बार ऐसा होता है कि जब जॉब ऑफर होल्ड हो जाता है तो उसके लिए कोई तय समय नहीं बताया जाता है। ऐसे में आप समय-समय पर फॉलोअप लेते रहें। इससे कंपनी को यह समझ में आता है कि आपका इंटरस्ट अभी भी उस जॉब में है। साथ ही साथ, इससे आप उनकी नजरों में बने रहते हैं, जिससे आपको जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपका जॉब होल्ड में है तो अब वक्त है कि आप अपनी प्रोफेशनल नेटवर्किंग की मदद लें। नेटवर्किंग आपके लिए नए अवसर खोल सकती है, जिससे आपको एक अच्छी नौकरी मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। साथ ही साथ, प्रोफेशनल नेटवर्किंग की मदद से आपको कई बार जॉब ऑफर होल्ड होने के पीछे के कारणों का पता भी चल जाता है।
यह भी पढ़ें-नई नौकरी ज्वॉइन करने से पहले HR से जरूर पूछें ये सवाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।