हर सुबह नौकरी जाने का डर लेकर जाती हैं ऑफिस? घबराने के बजाय करें ये 5 काम... टेंशन फ्री रहेगी लाइफ

कॉरपोरेट सेक्टर में अगर आप नौकरी करती हैं, तो अप्रेजल के बाद होने वाले ले-ऑफ के दौरान जॉब जाने का डर बना ही रहता है। इसके अलावा कई कंपनियां लॉस में होने के कारण असमय अपने कर्मचारी को जॉब से निकल देते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत है। चलिए जानते हैं कि हम किस तरीके से नौकरी जाने के बाद खुद को सेफ रख सकते हैं।
How do I stop feeling bad about being fired

क्या आपकी कंपनी में ले-ऑफ चल रहा है। क्या आप जिस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं वह लॉस में है। अगर हां, तो यकीनन कहीं न कहीं आपके मन में अपनी नौकरी जाने का डर तो जरूर बना रहता होगा। इस टेंशन कई बार इंसान के काम की प्रोडक्टिविटी और रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है।अगर आप सोच रहीं होगी कि आप अकेले हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आजकल की तेजी से बदलती कॉरपोरेट दुनिया में नौकरी जाने का डर सभी लोगों के मन में बस गया है। चाहें छंटनी की बात हों या कंपनी के इंटरनल होने वाले चेंजेस। इन सभी चीजों को देखते हुए न चाहते हुए भी मेंटल स्ट्रेस पैदा होता है। लेकिन इन चीजों से परेशान के बजाय इसका दूसरा रास्ता निकलना जरूरी होता है। अब आप सोच रही होंगी कि जॉब करते समय कौन से काम कर सकते हैं।

इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे इफेक्टिव तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको नौकरी जाने के डर से निपटने और लाइफ को टेंशन-फ्री बना ससकती हैं। साथ ही ये तरीके न केवल आपकी करंट नौकरी में सुथार को मजबूत करेंगे बल्कि आपके आने वाले भविष्य को भी बेहतर बना सकते हैं।

स्किल्स को करें अपडेट

job loss fear do these work

बदलते दौर में टेक्नोलॉजी और मशीनरी अपडेट की वजह से इसके साथ खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में रोजाना नई चीजों को सीखते रहना बहुत जरूरी है। अगर आप अपनी स्किल्स को अपडेट करती रहेंगी ,तो मार्केट में आपकी वैल्यू बढ़ती रहेगी। इससे आपको न केवल आपकी नौकरी जाने का कम डर सताएगा बल्कि आप एक साथ कई अपॉरचुनैटी को हासिल कर सकती हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स, वर्कशॉप या नया सॉफ्टवेयर सीख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-झटपट पैसा देने वाले Apps से रहें सावधान! रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो लग सकता है चूना

प्रोफेशनल नेटवर्क बनाएं

layoff anxiety do these work

सिर्फ कंपनी के अंदर ही नहीं बल्कि अपने इंडस्ट्री के दूसरे लोगों के साथ भी अच्छे संपर्क बनाकर रखें। नेटवर्किंग अच्छे होने से आपको नए अवसरों के बारे में पता चलता है। साथ ही आप इंडस्ट्री के बदलावों से अपडेट रहती हैं। लिंक्डइन पर एक्टिव रहें, इंडस्ट्री इवेंट्स में जाएं और अपने पुराने साथियों के संपर्क में रहे। ऐसे में नौकरी जाने के डर से बच सकती हैं।

इमरजेंसी फंड तैयार रखें

नौकरी जाने पर सबसे बड़ा खतरा फाइनेंस सिचुवेशन पर पड़ता है। अगर आपके पास कुछ महीनों के खर्च के बराबर इमरजेंसी फंड है, तो नौकरी जाने की सिचुवेशन में आपको मदद मिलेगी। यह फंड आपको मेंटल पीस के साथ आगे क्या करना है, इस सोचने के लिए मदद कर सकता है। ऐसे में आप अपनी सैलरी से कुछ हिस्सा हर महीने इमरजेंसी फंड में बचाकर रखें।

काम को बनाएं बेहतर

How do I get over my fear of being fired

आप अपने काम में हमेशा अपना 100 प्रतिशत दें। लगातार अच्छा परफॉर्म करती हैं और अपने लक्ष्यों को पूरा करती हैं, तो आप कंपनी के लिए एक जरूरी कर्मचारी बन जाती हैं। अच्छा प्रदर्शन आपको कंपनी के सेफ कर्मचारी की कैटेगरी में रखने में मदद करेगा। साथ ही बॉस की नजरों में आपकी इज्जत बढ़ेगी। हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें और क्वालिटी पर ध्यान दें।

हमेशा बैकअप प्लान रखें तैयार

अगर आपको अपनी नौकरी को लेकर डर लग रहा है, तो दूसरी कंपनी में अपनी जॉब तलाशते रहे हैं। ऐसा करने से अचानक जाने वाली जॉब पर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप फाइनेंसियल स्ट्रॉग है, तो साइड बिजनेस प्लान लेकर चलें ताकि नौकरी जाने के दौरान उस पर काम कर सकें।

इसे भी पढ़ें-ITR Filing 2025-26: नहीं करतीं जॉब या बिजनेस, क्या तब भी है भरना पड़ेगा इनकम टैक्स रिटर्न? जानिए डेडलाइन चूकने पर लगता है कितना जुर्माना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP