Water Chestnut Benefits for Plants: बागवानी का शौक रखने वाले लोग बाजार से खाद खरीदने के साथ ही घर पर सब्जियों, फलों और चाय पत्ती की मदद से खाद तैयार करते हैं ताकि उनके प्लांट पूरे सीजन हरे-भरे रहें। जहां गर्मी का मौसम बीत चुका है और सर्दियां आ चुकी हैं। अब ऐसे में बाजार में मौसमी फलों का आना भी शुरू हो चुका है।
इस दौरान अधिक मात्रा में सिंघाड़ा फल खाया जाता है, जिसके छिलके को हम सभी बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये छिलके आपके बगीचे के लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं, कि आप सिंघाड़े के छिलके का गार्डन एरिया में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
सिंघाड़ा फल ही नहीं बल्कि छिलके में भी तमाम प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बगीचे के लिए मददगार है। बता दें, छिलके में कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे खनिज शामिल हैं। ये खनिज पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने से लेकर प्लांट को हरा-भरा रखने में मदद करते हैं।
छिलके को फेंकने के बजाय नेचुरल उर्वरक के रूप में बगीचे में उपयोग कर सकती हैं। इसमें मौजूद कार्बनिक तत्व मिट्टी में मिलकर उन्हें उपजाऊ बनाते हैं, जो पौधों को पोषण देने का काम करता है। आप इसे पानी में डुबोकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप सीधे छिलकों का यूज कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि कांटों को निकाल दें।
सिंघाड़े के छिलके में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो कीड़े-मकोड़ों को पौधों से दूर रखने में मदद करते हैं। इसके पानी का छिड़काव करने से पौधों पर कीटों के हमले से बचा सकती हैं। साथ ही सिंघाड़े के छिलके में एंटीफंगल गुण होते हैं जो पौधों को फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं।
अगर मिट्टी की गुड़ाई करने में देर हो जाए, तो कई बार खरपतवार उग आते हैं, जो पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो सिंघाड़े के छिलके का पानी का यूज कर सकती हैं। यह खरपतवारों को उगने से रोकता है।
यह विडियो भी देखें
सिंघाड़े के छिलके को पानी बनाने के लिए छिलकों को धुलकर पानी में उबालें। 20-25 मिनट बाद उबले हुए पानी को ठंडा करके छान लें। अब इस पानी को आप पौधों और क्यारियों में पानी देने के लिए कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।