कभी सोचा है, हवाई जहाज में शादी का खर्च क्या होगा?

कुछ दिनों पहले दुबई के एक बिजनेसमैन की बेटी की शादी की फोटोज वायरल हो रही थीं। इस शादी की सारी रस्में फ्लाइट में हुई थीं। पर क्या आपको पता है उसका खर्च लगभग क्या था? 

 
What is the cost of wedding in plane

अरे क्या आपने वो तस्वीरें देखीं? एक कपल ने कुछ दिन पहले ही बोइंग 747 को किराए पर लिया था। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्हें अपनी शादी फ्लाइट में ही करनी थी। यूएई में यह अपने आप में पहली शादी थी जिसे हवा में किया गया था।

यूएई के बिजनेसमैन दिलीप पोपली की बेटी की शादी बहुत ही धूमधाम से प्लेन में हुई। आपको बता दें कि 1994 में खुद उनकी शादी भी ऐसे ही हुई थी। दिलीप और उनकी पत्नी सुनीता ने एयर इंडिया की फ्लाइट में 18 अक्टूबर 1994 में शादी की थी। उस वक्त से ही दिलीप का सपना था कि वह अपनी बेटी की शादी भी ऐसे ही करवाएंगे।

air india wedding in plane

दिलीप का ज्वेलरी बिजनेस है जो दुबई और भारत दोनों में ही मशहूर है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट मानती है कि इस शादी में लगभग 1.6 मिलियन से 1.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर या लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

इस शादी में कपल की एंट्री लाल रंग की फरारी से हुई थी और लग्जरी एयरक्राफ्ट में 300 गेस्ट लगभग 3 घंटे तक ऊपर थे। यह जेटेक्स का प्राइवेट एयरक्राफ्ट था जो दुबई से ओमान तक गया था।

cost of wedding in plane

इसे जरूर पढ़ें- Destination Wedding: ऐसे करें डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग

यह पहली शादी नहीं थी जो इस तरह से की गई थी। दिलीप और सुनीता की शादी की तस्वीरें अभी भी एयर इंडिया कलेक्टर में देखी जा सकती हैं।

वैसे तो शादी में एंट्री को लेकर लोग बहुत ज्यादा खर्च करने लगे हैं और धीरे-धीरे शादी का खर्च एक तरह का स्टेटस सिम्बल बनने लगा है। अपनी शादी को अलग बताने के लिए ना जाने क्या-क्या किया जाता है। पर अब सवाल यह आता है कि अगर आपको इस तरह से प्लेन में शादी करनी है, तो भला उसका खर्च क्या होगा?

कितना होगा प्लेन में शादी करने का खर्च?

अगर आपको भी प्लेन में शादी करनी है, तो उसका खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि शादी की गेस्ट लिस्ट कितनी बड़ी है। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि प्लेन में 800 लोग बिल्कुल नहीं आ सकते हैं और इसलिए वह शादी नहीं हो सकती है। आपको अपनी गेस्ट लिस्ट अधिकतम 300 लोगों में सीमित करनी होगी। जितने ज्यादा गेस्ट होंगे उतना बड़ा प्लेन जरूरी होगा और उतनी ही कीमत आपको चुकानी होगी।

plane and wedding

किस जगह हो रही है शादी उस पर निर्भर करता है खर्च

अब आप बोलेंगे कि वेडिंग वेन्यू तो प्लेन है फिर इसपर खर्च कैसे निर्भर करेगा, लेकिन असल मायने में वेन्यू सिर्फ प्लेन नहीं वो एयरस्पेस भी होगी जिसे प्लेन यूज करेगा। अगर आप भारतीय एयरस्पेस यूज कर रहे हैं, तो खर्च कम होगा, लेकिन अगर यहीं अमेरिकी, कीनियाई, सिंगापुर, कनाडाई, अफ्रीकी, अरेबियन एयरस्पेस यूज कर रहे हैं, तो फ्लाइट का खर्च और ज्यादा हो जाएगा। यहां आप अपने परिवार का उस जगह जाने का खर्च भी शामिल करें।

खाने में क्या परोसा जा रहा है उस पर निर्भर करता है बजट

फ्लाइट में इकोनॉमी सीट की कॉस्ट में फ्लाइट में परोसा गया खाना भी शामिल होता है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अपने गेस्ट को शैम्पेन और महंगा खाना परोसना है, तो आपको अपना बजट भी बढ़ाना पड़ेगा।

फ्लाइट में कैसा डेकोरेशन हो रहा है उस पर निर्भर करती है कॉस्ट

अब शादी हो रही है, तो डेकोरेशन का कॉस्ट भी आएगा ही। फ्लाइट में शादी के लिए एयरक्राफ्ट की कुछ सीटें निकालनी पड़ती हैं। दिलीप और सुनीता की शादी के लिए सामने की 8 लाइन खाली की गई थी। ऐसे में उसका खर्च और फ्लाइट को किस तरह से डेकोरेट किया जाता है उसका खर्च शामिल होता है।

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Preparation: घर में है शादी? इन 5 कामों को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं आप

क्या निकल कर आती है कॉस्टिंग?

जैसा कि आपको हमने बताया यह बहुत सारे वेरिएबल पर निर्भर करता है। पर अगर एवरेज कॉस्टिंग इकोनॉमी क्लास की निकाली जाए, तो...

प्रति सीट- 5000 रुपये

खाने का खर्च- 2500 रुपये

डेकोरेशन का खर्च- 1 लाख रुपये तक

एयरस्पेस का खर्च- 2-3 लाख रुपये तक

फ्लाइट में कस्टमाइजेशन करवाने का खर्च- 5-7 लाख रुपये

इन सभी चीजों को मिला लिया जाए, तो प्रति व्यक्ति 20-25 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है। हां, यह एकदम लो बजट कॉस्ट है। आप इसमें इन्वाइट, अलग-अलग एयरलाइन का चार्ज, अलग तरह की फूडिंग का चार्ज, फ्लाइट में कैसा स्टाफ होगा उसका चार्ज अलग होगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: instagram Shreya/ Air india collector/ Screengrab of Video posted by PTI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP