herzindagi
How to grow Champa plant

Champa Plant Care Tips: फूलों के गुच्छों से लद जाएगा चंपा का पौधा, अगर सुबह पानी में मिलाकर डालेंगी ये चीजें

क्या आपके चंपा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं? क्या तरह-तरह के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के बाद भी आपका चंपा का पौधा मुरझाया रहता है? तो यहां हम एक ऐसे नेचुरल फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पानी में मिलाकर सुबह पौधे की जड़ में देने से चंपा का पौधा फूलों के गुच्छों से लद सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 13:09 IST

घर की बालकनी और टेरिस गार्डन में चंपा का पौधा लगा हो तो वह अपनी खुशबू और खूबसूरत फूलों से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेता है। चंपा के पौधे के सफेद, गुलाबी, पीले और लाल रंग के फूल न सिर्फ देखे में सुंदर होते हैं, बल्कि इनकी खुशबू मन को भी सुकून देती है। यही वजह है कि चंपा का पौधा थोड़ा-बहुत भी गार्डनिंग का शौक रखने वालों के घर या बगीचमे में लगा होता है। चंपा का पौधा लगाना तो बहुत आसान है, लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि चंपा का पौधा तेजी से बढ़ तो रहा है मगर उसमें फूल नहीं खिल रहे हैं या फिर कम फूल आते हैं।

चंपा का पौधा थोड़ी-सी केयर के साथ गुच्छों में फूल दे सकता है। लेकिन, इस केयर में धूप और पानी ही काफी नहीं होता है। जी हां, चंपा के पौधे को सही समय पर पानी और खाद की जरूरत होती है, जिसकी मदद से इस पर लगने वाले फूलों की संख्या में इजाफा होता है। अगर आपके भी चंपा के पौधे में फूल नहीं लग रहे हैं, तो यहां हम एक ऐसे नेचुरल फर्टिलाइजर के बारे में बात करने जा रहें जिससे प्लांट में ढेरों फूल आ सकते हैं।

चंपा के पौधे की जड़ में पानी के साथ डालें इस चीज का घोल (How to Grow More Flowers on Champa Plant)

Champa fertilizer

अगर आप चाहते हैं कि आपके चंपा के पौधे में गुच्छों में फूल खिलें तो आपको सुबह के समय पानी में मिलाकर कुछ चीजें डालनी होंगी, जिससे आपका प्लांट फूलों की ग्रोथ के साथ हरा-भरा भी रहे। आइए, यहां जानते हैं चंपा के पौधे में पानी के साथ किन चीजों को डालने से फूलों की ग्रोथ बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: मिट्टी में इस तरह दबा दें अमरूद का कटा हुआ टुकड़ा, एक से ही निकल आएंगे कई पौधे...जानें टेक्निक

चंपा के पौधे में फूलों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नीम की सूखी पत्तियां और अंडे के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ नीम की पत्तियों और अंडे के छिलकों की जरूरत होगी। नीम की पत्तियों को पहले सूखा लें और फिर उन्हें अंडे के छिलकों के साथ पीसकर पाउडर बना लें। नीम और अंडे के छिलकों से तैयार इस पाउडर को पानी में मिला लें और सुबह के समय चंपा के पौधे में डालें।

यह विडियो भी देखें

नीम मिट्टी को पोषण देने के साथ पौधे से कीट-कीड़ों को दूर रखने में मदद करती है। तो वहीं, अंडे के छिलके में कैल्शियम होता है जो पौधे की जड़ें मजबूत करता है। नीम और अंडे के छिलकों के अलावा यहां सुबह के समय पानी देने का भी महत्व है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूरज निकलने से पहले पानी देने पर पौधे और मिट्टी इसे अच्छे से सोख पाते हैं। वहीं, सूरज निकलने पर तेज धूप की वजह से पानी हवा में उड़ जाता है और पौधे को ठीक तरह से मिल नहीं पाता है।

नोट: नीम और अंडे के छिलकों का पाउडर पानी में मिलाकर एक हफ्ते या 15 दिन में एक ही बार दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा नेचुरल फर्टिलाइजर देने से भी पौधा गलने या सूखने लगता है।

इन चीजों से भी बढ़ा सकते हैं चंपा के फूलों की ग्रोथ (Natural Fertilizer For Champa Plant)

सड़ी हुई गोबर की खाद 

tips for champa plant care

सड़ी हुई गोबर की खाद को नेचुरल फर्टिलाइजर माना जाता है। यह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप इसे चंपा के पौधे में महीने में 1 या 2 बार मिट्टी में मिलाते हैं तो यह फूलों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: तीखी धूप में मुरझा गया है सदाबहार का पौधा? 15 दिन के बाद जड़ों में डालें यह घोल...हरा-भरा हो सकता है प्लांट

Epsom सॉल्ट

Epsom सॉल्ट में मैग्नीशियम सल्फेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह पौधे में हरियाली और फूलों की संख्या दोनों बढ़ाने में मदद कर सकती है। लेकिन, Epsom सॉल्ट के आधे चम्मच को एक लीटर पानी में डॉयल्यूट करने के बाद ही पौधे में इस्तेमाल करना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।