Subhadra Yojana: सुभद्रा योजना के तहत किन महिलाओं को मिलते हैं 10 हजार रुपये सलाना?

सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई एक खास योजना है, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है। इसके तहत सरकार प्रत्येक महिला को सलाना 10,000 रुपये देगी, लेकिन किन्हें मिलेगा इसका लाभ, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
image

Subhadra Yojana Benefits: सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की ओर से शुरू की गई महिलाओं को सशक्त बनाने की एक पहल है। इस योजना के तहत सरकार के तरफ से हर साल महिलाओं को 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस तरह की कई योजनाएं आती रहती हैं, जिसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ भी अलग-अलग होते हैं। असल में, जो लोग योजना के लिए पात्र होते हैं, केवल उन्हें ही लाभ मिल पाता है। इसी क्रम में एक सरकारी स्किम सुभद्रा योजना की भी शुरुआत हुई है।

इस सुभद्रा योजना के जरिए महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना भी है। इस योजना का लाभ लगभग एक करोड़ महिलाओं को पहुंचाने का उद्येश्य है, लेकिन इससे किन महिलाओं को फायदा होगा, आइए इस योजना के बारे में विस्तार से आगे जानते हैं।

इन महिलाओं मिलेगा सुभद्र योजना का लभ

1 (59)

  • अगर आप ओडिशा राज्य की मूल निवासी हैं।
  • अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है।
  • अगर आप किसी अन्य योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये से कम का लाभ ले रही हैं।

सुभद्रा योजना के फायदे

subhadra yojana se labh

  • सुभद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें योजना के लिए पात्र महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये देने का प्रावधान है।
  • इस पैसे को 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों में दिया जाता है। यह खास मौके पर दिया जाता है। एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर और एक किस्त रक्षाबंधन के अवसर पर दी गई थी। हलांकि, इसकी पहली किस्त 17 सितंबर 2024 को जारी की गई थी।
  • सुभद्रा योजना वर्ष 2024-25 से लेकर 2028-29 तक चलाई जाएगी। ऐसे में, 5 सालों में लाभ पाने वाली उन महिलाओं को कुल 50 हजार रुपये तक दिए जाएंगे।
  • वहीं, इस योजना के तहत महिलाओं को डेबिट कार्ड भी दिए गए हैं, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो महिलाएं सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगी उनमें से 100 महिलाओं को 500 रुपये अधिक मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें-Majhi Ladki Bahin Yojana 2024: क्या है माझी लाडकी बहिन योजना? इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP