herzindagi
Simmer Dating kya hai

आखिर क्या है Simmer Dating, जानें क्यों Gen Z के बीच पॉपुलर हो रहा प्यार जताने का यह नया फॉर्मूला

Simmer Dating एक नया ट्रेंड है, जो Gen Z के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस डेटिंग के जरिए एक-दूसरे को धीमे-धीमे और गहराई से समझने पर जोर दिया जाता है। आइए इस बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 17:33 IST

Why Simmer Dating is Being Popular: आज की इस तेज रफ्तार भरी जिंदगी में प्यार और रिश्ते भी तेजी से बदल रहे हैं। एक तरफ लोग जल्दबाजी में रिश्ते बनाते हैं, तो दूसरी तरफ ब्रेकअप करके रिश्ते टूटने में भी वक्त नहीं लगता हैं। इसी माहौल में, जनरेशन Gen Z ने रिश्ते बनाने का एक नया तरीका अपनाया है, जो सिमर डेटिंग के नाम से मशहूर है। इस ट्रेंड में लोग एक-दूसरे को समझने और जानने के लिए समय लेते हैं और रिश्ते को धीरे-धीरे समझते हुए आगे बढ़ने पर विश्वास रखते हैं। एक डेटिंग ऐप द्वारा की गई स्टडी के अनुसार, मेट्रो शहरों में यह ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है। सिमर डेटिंग खासकर उन लोगों के लिए  है, जो स्थायी और गहरे रिश्ते बनाने में यकीन रखते हैं। आइए इस नए डेटिंग कॉन्सेप्ट के बारे में जानते हैं। 

Simmer Dating क्या है?

simmer dating

Simmer Dating का फोकस तेजी से रिलेशनशिप में कूदने के बजाय धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझने और जानने पर है। रिश्तों को समय देने और धीरे-धीरे उन्हें आगे ले जाने का यह फॉर्मूला Gen Z में काफी पॉपुलर है। रिलेशनशिप की इस डेटिंग प्रोसेस के तहत रिश्ते में समय देने, धैर्य रखने और बिना दबाव के रोमांटिक बॉन्ड बनाने की प्राथमिकता दी जाती है। यह ट्रेंड फास्ट डेटिंग और हुकअप कल्चर के ठीक विपरीत है। जिस तरह  Simmer का मतलब धीमी आंच पर पकाना होता है। उसी कॉन्सेप्ट को रोमांस और रिश्तों में भी लागू किया गया है। यह उन नए तरीकों में से एक है, जिसमें लोग जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले कपल्स एक-दूसरे को जानते हैं, समझते हैं और फिर आगे बढ़ने का फैसला लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- सिचुएशनशिप के बाद आया 'नैनोशिप', जानें क्या होता है इसका मतलब?

आखिर क्यों Gen Z के बीच मशहूर हो रही है सिमर डेटिंग?

why simmer dating is famous

सिमर डेटिंग आजकल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है, क्योंकि  यह रिश्तों को स्थिर, गहरा और टिकाऊ बनाने का मौका देती है। भागदौड़ की इस जिंदगी में, यह ट्रेंड प्यार और रिश्तों को धीरे-धीरे विकसित करने का एक सुकून भरा तरीका प्रदान करता है। अगर आप भी सच्चे और लॉन्ग-लास्टिंग रिश्ते की तलाश में हैं, तो सिमर डेटिंग को अपनाना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- क्या है ये Benching Dating? जानें इस रिलेशनशिप और ट्रेंड के बारे में

सिमर डेटिंग इसलिए भी अच्छी है क्योंकि तुरंत किसी के साथ गहरा जुड़ाव बना लेना अक्सर ये रिश्ते उम्मीद से कम समय तक चलते हैं। ऐसे में, धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने का विकल्प बेस्ट हो सकता है। इससे रिश्ता मजबूत और लॉन्ग टर्म के लिए भी बना रहता है।

इसे भी पढ़ें- क्या है माइक्रो-मैंस, क्यों रोमांस की जगह ले रहा है यह नया ट्रेंड?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।