image

एकदम जुदा हैं आदतें, फिर भी हो जाता है प्यार! जानिए क्‍या है 'कॉन्ट्रा डेटिंग' और क्‍यों लोगों में बढ़ रहा इसका क्रेज

अब प्‍यार और रि‍श्‍तों को देखने का नजर‍िया बदल रहा है। Gen Z के टाइम पर कई तरह के र‍िलेशनश‍िप ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। उन्‍हीं में से कॉन्‍ट्रा डेट‍िंग (Contra Dating Trend) एक है। इस तरह के ट्रेंड के कई फायदे हैं। हालांक‍ि, आपको कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। हमने आपको इस लेख में इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने की कोश‍िश की है।
Editorial
Updated:- 2025-12-25, 10:00 IST

आज के समय में र‍िश्‍ते के मायने बदल गए हैं। Gen-Z के दौर में कई तरह के डेट‍िंग और रि‍लेशनशि‍प ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। अब लोग उन्‍हीं को अपना पार्टनर चुनते हैं, जो उनकी कॉपी हो। सोशल मीडिया और मॉडर्न लाइफस्टाइल ने रिश्तों को देखने का नजरिया ही बदल दिया है। इन्हीं सबके बीच एक नया ट्रेंड सामने आया है, ज‍िसका नाम कॉन्‍ट्रा डेट‍िंग (Contra Dating) है। ये Gen-Z में तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि कॉन्‍ट्रा डेट‍िंग क्‍या है, साथ ही इसके फायदे और चुनौति‍याें के बारे में भी व‍िस्‍तार से जानकारी देंगे। आइए जानते हैं-

what is contra dating (1)

क्या है Contra Dating?

Contra Dating का मतलब है अपने फिक्स्ड टाइप से बाहर जाकर किसी अलग सोच या बैकग्राउंड वाले इंसान को डेट करना। मतलब, अगर आप हमेशा एक ही तरह के लोगों को पसंद करते रहे हैं, जैसे आपके शौक, काम या सोच वाले, तो अब इस पैटर्न को तोड़कर किसी बिल्कुल अलग इंसान को जानने की कोशिश करना। ये सोचने का एक नया तरीका है कि क्या हमारी पसंद सच में हमारी जरूरत पर बनी है या बस आदत और समाज के असर से।

इसे भी पढ़ें: अब बदल रही है डेटिंग की परिभाषा, आख‍िर क्या है Gen Z का नया 'Freak Matching' वाला प्यार?

लोग क्यों चुनते हैं हमेशा एक जैसा टाइप?

ज्यादातर लोग वही चुनते हैं जिनके साथ उन्हें सुरक्षा और आराम महसूस होता है। जिनकी सोच या आदतें उनसे मिलती-जुलती हों। ऐसा रिश्ता संभालना आसान लगता है क्योंकि वो कम्फर्ट जोन के अंदर होता है, लेकिन यही सोच कई बार हमें सीमित कर देती है। शायद असली कनेक्शन उससे हो जो बिल्कुल अलग है, जिसे हम पहले नजरअंदाज कर देते हैं।

Gen Z को क्यों पसंद आ रहा ये डेट‍िंग ट्रेंड?

Gen Z एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती है। उनके लिए प्यार का मतलब सिर्फ स्टेटस, भाषा या बैकग्राउंड नहीं है, बल्कि इमोशनल कनेक्शन और ग्रोथ है। वे रिश्तों को एक एक्‍सपीर‍ियंस की तरह देखते हैं। Contra Dating उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और नई सोच वाले लोगों से मिलने का मौका देता है। यही कारण है कि यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

what is contra dating (2)

इसके फायदे भी जानें

  • खुद से एकदम अलग इंसान से मिलने पर दुनिया को देखने का नजरिया बदल जाता है।
  • दो अलग सोच वाले लोग एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
  • कभी-कभी हमारा असली टाइप वही निकलता है जिसे हम पहले पसंद नहीं करते थे।

कुछ चुनौतियां भी

हर नए ट्रेंड के साथ मुश्किलें भी आती हैं। अलग सोच वाले इंसान के साथ तालमेल बैठाना हमेशा आसान नहीं होता। आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार या सामाज‍िक राय भी दबाव डाल सकती है। अगर रिश्ते में भरोसा और खुलापन नहीं होगा तो ये लंबे समय तक नहीं चल पाएगा, लेकिन ईमानदारी और समझदारी से अपनाया जाए तो ये रिश्ता आपके ल‍िए एकदम सही रहेगा।

कैसे शुरू करें Contra Dating?

सबसे पहले खुद को समझें। आप किस तरह के लोगों को पसंद करते हैं और क्यों। फिर सोचें कि कहां थोड़ा बदलाव लाया जा सकता है। डेटिंग ऐप्स पर फिल्टर ओपन रखें और नए लोगों को जानने का मौका दें। कई बार वही इंसान सही साबित होता है जिसे हमने पहले कभी मौका नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: सिंगल्स कहते हैं, ‘फेस्‍ट‍िवल से पता चलता है पार्टनर कितना मेल खाता है’, डेट‍िंग ऐप की सर्वे में हुआ खुलासा

Contra Dating हमें बताता है क‍ि प्यार सिर्फ समानता पर नहीं, समझ और खुलापन पर भी टिकता है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।