Navya Scheme Benefits And Eligibility Criteria: बेटियां किसी से कम नहीं होती...ये बात तो अक्सर साबित होती रहती है। केंद्र सरकार देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर बार एक नई योजना लेकर आती है। इसी तरह सरकार एक और नई योजना लॉन्च करने की तैयारी में है। जल्दी ही 'नव्या' योजना की शुरुआत होने जा रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने मिलकर इस योजना एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरू करने का प्लान बनाया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो आइए जानें, नव्या योजना क्या है? नव्या योजना का लाभ कौन ले सकता है?
यह भी देखें-ये सरकारी योजनाएं दिलाती हैं बिना गारंटी के लोन...जरूरत के वक्त मिलेगी मदद, फटाफट चेक कर लीजिए लिस्ट
नव्या योजना क्या है?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नव्या योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत 16 से 18 साल की लड़कियों आत्मनिर्भर बनने के लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया जा रहा है। सोनभद्र से इस योजना को 9 राज्यों के 27 जिलों में शुरू किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को हुनरमंद और सशक्त बनाना है।
नव्या योजना में क्या सिखाया जाएगा?
नव्या योजना के तहत लड़कियों को पारंपरिक और गैर-पारंपरिक दोनों तरह के कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें ऐसे काम सिखाए जाएंगे, जिनकी आज के समय में मांग है। इसमें लड़कियों को ग्राफिक्स डिजाइनिंग, ड्रोन असेंबलिंग, CCTV लगाना, स्मार्टफोन टेक्निशियन, ड्रोन संचालन, मोबाइल फोन मरम्मत, सौर पैनल स्थापना और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
नव्या योजना की पात्रता क्या है?
नव्या योजना का लाभ उठाने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए लड़की की आयु 16 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
तैयार किया गया 7 घंटे का विशेष मॉड्यूल
नव्या योजना के लिए विशेष मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसके तहत बच्चियों को वर्क प्लेस के लिए तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत बच्चियों को कम्युनिकेशन स्किल, कमाई और खर्च को मैनेज करने जैसे स्किल्स भी सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यस्थल पर शोषण को लेकर भी लड़कियों ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें POSH और POCSO एक्ट की भी जानकारी दी जाएगी।
यह भी देखें- PM Modi AC Yojana: क्या अब हर कोई अपने घर में लगवा सकता है 5 Star AC? जानें इस वायरल स्कीम का सच
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/canva
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों