चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं के बारे में अक्सर हम खबरों में या आस-पड़ोस के बीच सुनते हैं। कई बार लोग घर में ताला लगाकर बाहर जाते हैं और उनके घर में चोरी हो जाती है। कभी-कभी किसी सूनसान जगह पर धमकाकर उसका सामान लूट लिया जाता है। भारतीय कानून के अनुसार ये तीनों अलग-अलग अपराध होते हैं, जिन्हें लोग एक ही समझने की गलती कर बैठते हैं। इनके मतलब और सजा भी काफी भिन्न होती है। अगर आपको भी इन तीनों शब्दों में कंफ्यूजन होता है, तो आइए विस्तार से समझते हैं कि चोरी, लूट और डकैती में क्या अंतर है। साथ ही, हम इसके उदाहरण भी समझाएंगे।
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 378 के तहत चोरी को परिभाषित किया गया है। जब कोई व्यक्ति बिना अनुमति के किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति को उसके कब्जे से हटा लेता है और अपने लाभ के लिए उपयोग करता है, तो इसे चोरी कहा जाता है।
उदाहरण- कोई व्यक्ति आपके घर में घुसकर बिना आपकी अनुमति के पैसे या गहने चुरा लेता है, किसी की बाइक को बिना बताए ले जाना। दुकान से कोई सामान चुपचाप उठाकर ले जाना।
अगर चोरी के दौरान जबरदस्ती, हिंसा या डराने-धमकाने का इस्तेमाल किया जाए, तो उसे लूट कहा जाता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 390 के अनुसार, जब किसी व्यक्ति से उसकी संपत्ति को बलपूर्वक छीना जाता है, तो यह लूट मानी जाती है।
उदाहरण- किसी व्यक्ति पर हमला कर उसकी घड़ी या मोबाइल छीन लेना। बैंक में घुसकर हथियार दिखाकर पैसे निकलवाना। सड़क पर किसी को डराकर या मारपीट कर उसका पर्स छीनना।
इसे भी पढ़ें- सामान चोरी होने पर रेलवे विभाग देगा मुआवजा, जानें क्या है प्रोसेस
डकैती को लूट का संगठित और बड़ा रूप कहा जाता है। IPC की धारा 391 के तहत, जब 5 या अधिक लोग मिलकर किसी भी संपत्ति को जबरन, हिंसा या डर के माध्यम से लूटते हैं, तो उसे डकैती कहा जाता है।
उदाहरण- किसी घर में 5-6 लोग मिलकर हथियार के साथ घुसकर सामान लूट लें। किसी बैंक में गिरोह बनाकर डाका डालना। हाईवे पर हथियारों से लैस गैंग द्वारा लोगों से की गई जबरन लूट।
इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन चोरी हो जाने पर IMEI नंबर ब्लॉक करने के साथ-साथ जरूर करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।