आप जानती हैं पेट्रोलियम जैली में नमक मिलाने से क्या होता है? रिजल्ट देख नहीं होगा विश्वास

पेट्रोलियम जैली का स्किन और नमक का हम खाने में तो खूब इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं इन दोनों चीजों को मिलाने से क्या होता है और इस मिक्सचर का घर के किन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं।
Petroleum jelly cleaning

घर की सफाई पर बात करना बहुत आसान है, लेकिन इसे करना बहुत मुश्किल है। सफाई ऐसी चीज है जिसे हर कोई जल्द से जल्द और आसानी से निपटाना चाहता है। ऐसे में हम इंटरनेट पर भी नए-नए टिप्स खोजते रहते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं घर की सफाई से लेकर पुरानी चीजों को चमकाने में पेट्रोलियम जैली आपकी मदद कर सकती है। जी हां, पेट्रोलियम जैली और नमक की मदद से घर के कई कामों को आसान किया जा सकता है।

Quiz

नमक और पेट्रोलियम जेली का मिक्सचर रेगुलर क्लीनिंग एजेंट का अच्छा विकल्प है!

  • हां

  • नहीं

  • पता नहीं

आमतौर पर पेट्रोलियम जैली और नमक का इस्तेमाल अलग-अलग किया जाता है। लेकिन, जब इन्हें मिला दिया जाता है तो यह एक स्क्रबिंग एजेंट की तरह काम करते हैं जो जिद्दी दाग, गंदगी हटाने से लेकर पुरानी चीजों को चमकाने में मदद कर सकते हैं। जहां एक तरफ पेट्रोलियम जैली ल्यूब्रिकैंट की तरह काम करती है और सतह पर स्क्रैच कम करने में मदद करती हैं, वहीं दूसरी तरफ नमक अपने स्क्रबिंग नेचर के लिए जाना जाता है जो गंदगी और दागों को हटाने में मदद करता है।

पेट्रोलियम जैली और नमक का सफाई में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

Petroleum jelly for cleaning

क्या आप भी सफाई के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं? क्या घर के कामों को आसान बनाने के लिए दादी-नानी के नुस्खे अपनाती हैं ? तो आइए, यहां जानते हैं कि पेट्रोलियम जैली और नमक का मिक्सचर घर की सफाई में कैसे मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिलाने से क्या होता है? रिजल्ट देख आप ही नहीं पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग

घर की सफाई के लिए सबसे पहले 5 से 6 चम्मच पेट्रोलियम जैली एक कटोरे में निकाल लें। अगर आपकी पेट्रोलियम जैली पुरानी या एक्सपायर हो गई है, तब भी आप इसका सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं। अब पेट्रोलियम जैली में 2 से 3 चम्मच भरकर नमक डाल दें। इसके बाद जैली और नमक को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद आपका क्लीनिंग जैल बनकर तैयार है, जिससे आप घर की कई चीजें चमका सकती हैं।

किन चीजों की सफाई कर सकता है पेट्रोलियम जैली और नमक?

दरवाजे के हैंडल

cleaning door handles

धूल-मिट्टी और गंदे हाथ लगने की वजह से दरवाजे के हैंडल पर जिद्दी मैल जम जाता है। इस मैल को साबुन और पानी से साफ करना आसान नहीं होता है। ऐसे में पेट्रोलियम जैली और नमक का मिक्सचर आपकी मदद कर सकता है। नमक गंदगी को ढीला और साफ करने में मदद करता है, तो वहीं पेट्रोलियम जैली आसानी से जमी गंदगी साफ कर सकती है।

लकड़ी का फर्नीचर

लकड़ी के फर्नीचर की सफाई में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। क्योंकि, पानी की वजह से लकड़ी फूल जाती है और फर्नीचर खराब हो जाता है। ऐसे में लकड़ी के फर्नीचर की सफाई और उसकी चमक बरकरार रखने में पेट्रोलियम जैली और नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक सूती कपड़ा लें और उसपर मिक्सचर लगा लीजिए। फिर कपड़े की मदद से फर्नीचर पर मिक्सचर लगाएं और उसे कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आखिरी में एक साफ कपड़ा लें और उससे फर्नीचर को अच्छी तरह से पोछ लें।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोलियम जेली का ऐसे करें इस्तेमाल, निपट जाएंगे आपके कई काम

लैदर के बैग और जैकेट

लैदर के बैग और जैकेट की सफाई को लेकर भी लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आप सफाई के लिए पेट्रोलियम जैली और नमक का मिक्सचर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए भी एक सूती कपड़ा लें और मिक्सचर को लैदर के बैग, जैकेट या किसी भी सामान पर लगा दें। 15 से 20 मिनट के बाद दूसरा सूती कपड़ा लें और उससे अच्छी तरह से लैदर का सामान पोछ लें। यह आपके पुराने लैदग के बैग और जैकेट की सफाई के साथ उन्हें चमकाने में भी मदद कर सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP