लीची के छिलके को सुखाकर पीसने से आपके हो सकते हैं कई बड़े काम? यहां जानें

गर्मी का मौसम आते ही लोग आम और जामुन के साथ लीची का इंतजार बेसब्री से करते हैं। रसीले और स्वादा में मीठा होने के कारण लोग बड़े चाव से इसे खाना पसंद करते हैं। लेकिन इसके छिलके को बेकार समझ कर कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन्हें पीसकर घर से लेकर बगीचे के कई बड़े काम कर सकती हैं।
Lychee peel Reuse Ideas

Lychee Peel Reuse Ideas: गर्मी के मौसम में आम, जामुन के साथ रसीले और मीठे लीची को लोग बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। लीची का फल तमाम गुणों और पोषक तत्वों से भरे होते हैं। अब ऐसे में लोग इसका न केवल फल को छीलकर बल्कि इसका जूस बनाकर पीते हैं। लेकिन अगर बात इसके छिलके की तो फल को खाने के बाद अधिकतर लोग इन्हें बेकार समझकर कचरे की ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप इन छिलकों को इस्तेमाल कर घर से लेकर बगीचे के कई कामों में कर सकती हैं, तो हो सकता है आप इस बात यकीन न करें। लेकिन आपको बता दें कि लीची के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और अन्य ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो हमारी सेहत और सुंदरता के साथ बगीचे और घर के काम में लाभकारी हो सकते हैं। अगर आप भी इनके छिलके को बेकार समझ कर कूड़ें में डाल देती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसे पीसने से क्या होता है।

बगीचे में पौधे के लिए आ सकता है काम

lychee peel benefits

बगीचे को हरा-भरा रखने के लिए अक्सर लोग बाजार से खाद खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इस सीजन में आने वाले लीची के छिलकों को पीसकर इसे खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि लीची के छिलकों में पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पौधों के विकास के लिए आवश्यक हैं। इसके लिए छिलकों को अच्छी तरह सुखाकर बारीक पीस लें। अब इस पाउडर को सीधे अपने गमले या बगीचे की मिट्टी में मिला दें। यह पाउडर पौधों को धीरे-धीरे पोषण देगा और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएगा। साथ ही फूलों वाले पौधों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

कीटनाशक स्प्रे बनाने में कर सकती हैं यूज
How to make insect repellent spray with lychee peel

लीची के छिलके में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जिनकी गंध कुछ कीटों को पसंद नहीं आती है। ऐसे में आप सूखे छिलकों को पीस कर इस पाउडर को उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां या अन्य छोटे कीड़े आते हों। खासतौर से किचन काउंटर या खिड़कियों के पास। इस पाउडर का इस्तेमाल आपके पैसों को बचा सकती है।

नेचुरल क्लीनर की तरह करें इस्तेमाल

how to make natural cleaner with lychee peel

सूखे और पिसे हुए छिलके के पाउडर को नेचुरल क्लीनर की तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इस पाउडर को थोड़े पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसका यूज हल्के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-अपराजिता में नहीं आ रहे फूल? गमले में डालें ये खास घोल, फूलों से लद जाएगी बेल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP