किसी भी बच्चे के जन्म का दिन और समय उसकी पर्सनैलिटी और स्वभाव से जुड़ी कई बातों का निर्धारण कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब बच्चे का जन्म होता है तब उसका जन्म समय उसके भविष्य का निर्धारण कर सकता है। किसी भी महीने में जन्म लेने वाले बच्चे अलग तरह के होते हैं। ऐसे ही यदि बच्चे का जन्म किसी ग्रहण यानी कि सूर्य व चंद्र ग्रहण के दौरान होता है तो उसका भविष्य और स्वभाव आम बच्चों से अलग हो सकता है।
यदि आप भाग्य और ज्योतिष में विश्वास करती हैं तो आप ये भी सोचती होंगी कि यदि आपके बच्चे का जन्म ग्रहण के दौरान हो, तो कहीं उसके भविष्य में कोई परेशानी न हो, कहीं उसे स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या न हो? न जाने ऐसे बच्चों की पर्सनैलिटी कैसी हो? अगर आपके मन में भी ग्रहण के दौरान बच्चे के जन्म को लेकर ऐसे कई सवाल हैं, तो ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें इन बच्चों की पर्सनैलिटी का राज।
ज्योतिष की मानें तो जो बच्चे किसी भी ग्रहण के दौरान जन्म लेते हैं उनमें जन्म से ही लीडरशिप के गुण पाए जाते हैं। ये बच्चे हमेशा हर एक क्षेत्र में आगे ही रहते हैं। ग्रहण के दौरान पैदा हुए बच्चे पहली सांस लेते ही गर्भ से ही आध्यात्मिक योद्धा के रूप में काम करते हैं। उनका यही स्वभाव हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। ये बच्चे कभी हार नहीं मानते हैं और हमेशा एक विजयी के रूप में सामने आते हैं। ग्रहण की अवधि के दौरान जन्म लेना बच्चों के लिए आशीर्वाद जैसा होता है।
इसे जरूर पढ़ें: November 2022 Lunar Eclipse : प्रेग्नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान
ज्योतिष की मानें तो अगर किसी बच्चे का जन्म सूर्य ग्रहण के दौरान होता है तो उस बच्चे की जीवन में इसका प्रभाव हमेशा दिखाई देता है। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि सूर्य को आत्मा और आत्मविश्वास का कारक भी माना जाता है। सूर्य ग्रहणमें जब बच्चा पैदा होता है राहु के साथ के गुण भी उसके भीतर आते हैं। यदि बच्चे का जन्म अमावस्या तिथि में हुआ है तो उसकी कुंडली में सूर्य और चंद्र एक ही घर में बैठे होते हैं। उसके प्रभाव से इस दौरान जन्म लेने वाला बच्चा हमेशा विश्वास से भरपूर होने के साथ हमेशा सकारात्मक विचारों से भरपूर होता है।
यह विडियो भी देखें
किसी भी ग्रहण के दौरान जन्म लेने वाले बच्चे स्वभाव से रचनात्मक होते हैं। दरअसल ग्रहण एक बहुत बड़ी खगोलीय घटना की ओर संकेत करता है, इसी वजह से जिन बच्चों का जन्म इस खगोलीय घटना के दौरान होता है वो हर एक मामले में रचनात्मक होते हैं। किसी भी स्थान पर अपने कार्यों को सफलता पूर्वक करते हैं और उनकी रचनात्मकता हमेशा उनके व्यक्तित्व में झलकती है।
इसे जरूर पढ़ें: नवंबर में पड़ेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन 5 राशियों को करना पड़ सकता है मुसीबतों का सामना
किसी भी ग्रहण के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों को जीवन में कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। सूर्य ग्रहण के दौरान जन्में बच्चों को बचपन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन उनके युवावस्था पर इसका थोड़ा सा प्रभाव पड़ता दिखाई देता है। ज्योतिष के अनुसार इस दौरान बजनम लेने वाले बच्चों के लिए गंडमूल पूजा करने की सलाह दी जाती है। ग्रहण के समय जन्में बच्चों को कुछ सेहत से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे बच्चों को जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इनका जीवन कभी-कभी संघर्ष भरा भी हो सकता है। लेकिन किसी भी समस्या से ये अपने मनोबल के जरिये बाहर निकल सकते हैं।
यदि आपके बच्चे का जन्म भी ग्रहण के दौरान होता है तो उनका जीवन और भविष्य उज्जवल होता है। ये लोग किसी भी समस्या से जल्द ही बाहर आ सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।