herzindagi
lunar eclipse  what not to do in pregnancy

November 2022 Lunar Eclipse : प्रेग्‍नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण नवंबर के महीने में पड़ने वाला है और इस दौरान मुख्य रूप से प्रेग्‍नेंसी में आपको कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 13:12 IST

इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद अब बहुत जल्द ही आप 8 नवंबर यानी कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना देखेंगे। जहां एक तरफ दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण का प्रभाव दुनिया ने देखा था और इसके बाद साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण नवंबर के महीने में ही यानी ठीक 15 दिन बाद ही पड़ेगा।

यह साल का पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। यह चंद्रग्रहण मुख्य रूप से भारत, अन्य एशियाई देशों, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी और पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों और अधिकांश दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा। ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण के दिन कई ऐसे काम काम हैं जो आपको नहीं करने चाहिए। ज्योतिष के मानें तो मुख्य रूप से प्रेग्‍नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान कुछ कामों की मनाही होती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया सेजानें कि चंद्रग्रहण के दौरान आपको प्रेग्‍नेंसी में कौन से काम नहीं करने चाहिए।

कब लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण

lunar eclipse

साल का आखिरी चंद्रग्रहण 8 नवंबर, मंगलवार, शाम 5:32 बजे से शुरू होगा और शाम 6:18 बजे खत्म होगा।

खगोलशास्त्रियों के अनुसार भारत में, पूर्ण चंद्रग्रहण केवल पूर्वी भागों से दिखाई देगा जबकि आंशिक चंद्रग्रहण देश के अन्य हिस्सों से दिखाई देगा।

इसे जरूर पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब, जानें सूतक काल समेत सभी जरूरी बातें

प्रेग्‍नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान न करें ये काम

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं तो ज्योतिष के अनुसार चंद्रग्रहण की अवधि में आप कुछ नियमों का पालन जरूर करें। सूतक काल के दौरान भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।

सूतक काल और चंद्रग्रहण के दौरान न काटें सब्जियां

do not cut veggitable durning lunar eclipse

ज्योतिष के अनुसार यह भी माना जाता है कि यदि आप प्रेग्‍नेंट हैं तो चंद्रग्रहण औरसूतक कालके दौरान सब्जियां न काटें। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान सब्जी काटने से होने वाले बच्चे को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

यह विडियो भी देखें

किसी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल न करें

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं तो चंद्रग्रहण (चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव)के दौरान किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें। यहां तक कि आपको सूतक काल से चंद्रग्रहण की पूरी अवधि के दौरान कैंची, चाकू या फिर किसी भी धार वाली वस्तु का इस्तेमाल न करें। हालांकि इसके किसी वैज्ञानिक कारण की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं तो आपको चंद्रग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए। दरअसल इस अवधि के दौरान चंद्रमा की किरणें सभी के लिए हानिकारक हो सकती हैं। मुख्य रूप से प्रेग्‍नेंसी में आपके और होने वाले बच्चे के लिए ये किरणें नुकसानदेह साबित ही सकती हैं और चंद्रग्रहण देखने से आंखों में भी नुकसान हो सकता है।

कई स्वास्थ्य और ज्योतिष कारणों से भी प्रेग्‍नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें। इस दौरान किसी जरूरी काम के लिए भी घर से बाहर न निकलें।

इसे जरूर पढ़ें: Solar Eclipse 2022: आज पड़ेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 3 राशियों पर आ सकती है मुसीबत

चंद्रग्रहण के दौरान खाने से बचें

avoid eating during lunar eclipse

यदि आप प्रेग्‍नेंट हैं तो चंद्रग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचें। ऐसा माना जाता है कि खाने की कोई भी चीज चन्द्रमा के ग्रहण के दौरान इससे निकलने वाली किरणों से दूषित हो सकती है जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

इस दौरान आप सुनिश्चित करें कि खिड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरह से बंद रखें जिससे चंद्रमा की रोशनी घर के भीतर न आ सके। इस दौरान खाने की किसी भी चीज में तुलसी दल डालें। तुलसी की पत्तियों को बहुत पवित्र माना जाता है, इससे चंद्रमा की किरणों का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

यदि आप ज्योतिष की इन बातों का ध्यान चंद्रग्रहण के दौरान करेंगी तो आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।