herzindagi
How do you get bad smell out of shoes

जूते में कपूर और तेजपत्ता रखने से क्या होता है?

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के साथ हाथ और पैरों से पसीने निकलने की सिलसिला भी शुरू हो गया है। पैरों से पसीने निकलने के कारण जूते और मोजे से बदबू आने लगती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-08, 03:00 IST

सर्दियों के बाद गर्मियों ने भी दस्तक दे ही दी। गर्मियां आते ही मौसम में ही नहीं, शरीर में भी बहुत कुछ बदलता है। जहां सर्दियों में सर्द हवाओं के चलते हाथ-पैर ठिठुरते हैं, वहीं गर्मियों में धूप और गर्मी के कारण हाथ और पैर से खूब पसीने निकलते हैं। पैरों से निकलने वाले पसीने में बैक्टीरिया और जर्म्स होते हैं, जो दूसरी गंदगी के साथ मिलकर गंदी बदबू को जन्म देते हैं। ऐसे में यदि गर्मियों के दिनों में यदि आपके भी पैर और जूतों से बदबू आते हैं, जो शर्मिंदगी का कारण है, तो आज हम आपको जूते से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए एक जबरदस्त टिप्स बताएंगे। इस टिप्स की मदद से आप आसानी से अपने जूते और मोजे से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

जूते की बदबू से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

जूतों में रखें कपूर का टुकड़ा

what happens if we keep camphor and bay leaves in shoes

यदि आपके जूते से बदबू आती है, तो रात में सोने से पहले जूतों के अंदर कपूर के टुकड़ों को (कपूर का उपयोग) डालकर मोजे या फिर कागज की मदद से पैक करें। कपूर की तेज गंध किसी भी बदबू को दूर करने में बेहद असरदार है। इसका उपयोग लोग पूजा पाठ में जलाने और घर को महकाने के लिए करते हैं। ऐसे में आप भी यदि जूतों से आने वाली बदबू से परेशान हैं, तो इस ट्रिक से आपके जूतों की बदबू दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ईनो की मदद से चिपकेंगे प्लास्टिक के टूटे हुए मग और बाल्टी

जूतों में रखें तेज पत्ता

how to make shoes smell better

तेज पत्ता का इस्तेमाल रसोई में सब्जी और भोजन में स्वाद और खुशबू लाने के लिए किया जाता है। पूजा घर में भी इसका उपयोग कई तरह के उपाय और टोटके के लिए किया जाता है। बता दें कि इसमें भी बहुत तेज गंध होती है, जो बदबू को दूर करने में असरदार है। आप तेज पत्ते को जूते में रखकर मोजे या पेपर से ढक दें ताकी तेजपत्ते का गंध जूतों में रह जाए। इससे भी आपके जूते से आने वाली गंध नहीं आएगी।

यह विडियो भी देखें

जूतों में रखें नेप्थलीन बॉल

नेप्थलीन बॉल का उपयोग बाथरूम, सिंक और अलमारी को स्मेल फ्री बनाने के लिए किया जाता है (नेप्थलीन बॉल का उपयोग)। ऐसे में आप इसे छोटे टुकड़ों में तोड़कर जूतों में रखकर ढक लें। इसकी तेज गंध जूते में अच्छे से भर जाएगी और बाद में पहनने पर बदबू नहीं आएगी। 

इन तीन तरीकों की मदद से आप जूतों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जंग लगे स्क्रू और ताला खोलने में होती है मुश्किल तो इन तरीकों को अपनाएं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।