herzindagi
How to Repair Cracks in Plastic

ईनो की मदद से चिपकेंगे प्लास्टिक के टूटे हुए मग और बाल्टी

ईनो का उपयोग घरों में लोग गैस ठीक करने से लेकर कुकिंग तक, कई चीजों के लिए इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको खाने-पीने के अलावा ईनो का एक धांसू इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 17:50 IST

लंबे समय तक इस्तेमाल करने के कारण हो या ऊंचाई से गिरने के कारण अक्सर बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के मग और बाल्टी टूट जाते हैं। टूटे हुए मग और बाल्टी को लोग अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको इन टूटे हुए प्लास्टिक के बाल्टी और मग को जोड़ने का बढ़िया हैक बताएंगे, जिससे आप बहुत आसानी से टूटी-फूटी चीजों को जोड़ सकती हैं। आप अपने पसंदीदा मग और बाल्टी को मात्र 15 रुपये में जोड़ सकते हैं। इसे जोड़ने में न आपको ज्यादा वक्त लगेगा और न आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। साथ ही आपको अपने प्लास्टिक के पसंदीदा चीजों को फेंकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप मात्र ईनो और फेवीक्विक की सहायता से टूटे हुए मग और बाल्टी को जोड़ सकती हो। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, कैसे हम ईनो की मदद से बाल्टी और मग को जोड़ सकते हैं... 

टूटे हुए मग और बाल्टी कैसे करें ठीक

सामग्री

  • ईनो 
  • फेवीक्विक 

कैसे करें टूटे हुए मग को ठीक?

how to fix broken plastic mugs and buckets with eno

  • यदि आपके प्लास्टिक के मग, बाल्टी और डिब्बे का तला टूट गया है या फिर कहीं से बाल्टी क्रेक हो गई है तो आज हम आपको इसे ठीक करने की बहुत आसान ट्रिक बताएंगे।
  • सबसे पहले टूटे हुए बाल्टी या मग को सुखा कर पोंछ लें।
  • अब उसमें फेवीक्विक लगाएं।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है छोटी सी रबर बैंड आखिर बनती कैसे है? वीडियो में देखें पूरा प्रोसेस 

  • दोनों तरफ अच्छे से फेवीक्विक लगाने के बाद ईनो का पैकेट खोलकर फेवीक्विक के ऊपर डालें।
  • अब चाकू या चम्मच की मदद से ईनो को फेवीक्विक के ऊपर चिपकाएं ताकी ईनो अच्छे से चिपक जाए।
  • अब ईनो और फेवीक्विक मग में अच्छे से चिपक जाए इसके लिए ड्रायर (हेयर ड्रायर हैक) की मदद से थोड़ा ड्राई कर लें, ताकि ईनो जल्दी सूख जाए।
  • दोनों तरफ ड्रायर से सुखाने के बाद मग को उल्टा कर कुछ देर के लिए रखें।
  • थोड़ी देर में आप देख पाएंगे कि आपका मग फिक्स हो गया है (ENO हैक्स)। 
  • साधारण फेवीक्विक से यह जितना असरदार तरीके से नहीं चिपक पाता उससे ज्यादा अच्छे से यह ईनो की मदद से चिपक जाएगा।
  • 5 से 10 मिनट में आप अपने मग और बाल्टी का उपयोग कर सकते हैं, वह अच्छे से फिक्स हो चुकी होगी।
  • ईनो और फेवीक्विक की मदद से आप आसानी से किसी भी प्लास्टिक की टूटी-फूटी चीजों को रिपेयर कर सकते हैं। टूटी-फूटी चीजों को फिक्स करने का यह बहुत आसान तरीका है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर क्यों होते हैं पत्थर,जानिए इसके पीछे का लॉजिक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।