Should i turn off ac during heavy rain and thunderstorm:भारत में मानसून आता है, तो अपने साथ तेज बारिश, तेज हवा, आंधी और तूफान भी लेकर आता है। जुलाई का महीना शुरू हो गया है और देश के ज्यादातर हिस्सों में बादल झमाझम बरस रहे हैं। कई जगहों पर तो आंधी-तूफान की खबरें भी आ रही हैं। मौसम के बदलने के साथ ही कुछ लोगों ने अपने घरों में एसी का इस्तेमाल बंद कर दिया है। लेकिन, कुछ जगहों पर मानसून में उमस और चिपचिपाहट बढ़ जाती है जिसकी वजह से एसी का इस्तेमाल जरूरत बन जाता है। एसी से उमस और चिपचिपाहट तो दूर होती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं मानसून में बिना सोचे-समझे एसी चलाना नुकसानदायक हो सकता है?
जी हां, यह आपको हैरान कर सकता है, लेकिन तेज बारिश और आंधी-तूफान में एसी चलाकर आप अपना कई तरह से नुकसान कर सकती हैं। आइए, इस बारे में यहां डिटेल से समझते हैं कि क्या तेज बारिश और आंधी के समय एसी का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या भारी बारिश में एसी चलाना चाहिए?
आपके पास भले ही विंडो एसी हो, स्प्लिट हो या सेंट्रल एयर कंडीशनर यह बात सभी पर लागू होती है। हल्की बारिश और धीमी हवाओं के बीच एसी चलाने में किसी तरह का खतरा नहीं होता है। हल्की बारिश में एसी के आउटडोर यूनिट पर जमी धूल और गंदगी साफ हो जाती है, ऐसे में इसका इस्तेमाल करने पर किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
लेकिन, असली समस्या तेज बारिश और आंधी-तूफान के समय आती है। ऐसा माना जाता है कि अगर तेज और मूसलाधार बारिश हो रही है, तो एसी बंद कर देना चाहिए। क्योंकि, मूसलाधार बारिश के समय अक्सर ही बादल गरजते हैं और बिजली भी चमकती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक अप्लाइंसेस पर बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: कमरे में कितनी ऊंचाई पर लगवाना चाहिए AC? रूम को फटाफट ठंडा करने के लिए है जरूरी यह ट्रिक
बिजली गिरने की वजह से सिर्फ एसी खराब नहीं होगा, बल्कि इसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भी लग सकती है। इतना ही नहीं, बारिश के समय एसी के आउटडोर यूनिट पर पानी पड़ता है और ऐसे में इंटरनल वायरिंग के खराब होने और करंट आने की समस्या भी हो सकती है।
तेज बारिश और तूफान के समय वोल्टेज में भी उतार-चढ़ाव आता है। जिसका असर एसी पर भी बढ़ सकता है। अचानक वोल्टेज बढ़ने और घटने से एसी खराब हो सकता है।
क्या आंधी में चलाना चाहिए एसी?
इस बात से आप शायद वाकिफ होंगी कि एसी के आउटडोर यूनिट में एक बड़ा फैन लगा होता है। जो एसी चलाने पर लगातार घूमता रहता है। वहीं, आंधी के समय एसी का इस्तेमाल किया जाएगा तो हवा का प्रेशर आउटडोर यूनिट के फैन पर पड़ेगा। ऐसे में कई बार आउटडोर यूनिट का फैन खराब हो सकता है। इसके अलावा, आंधी के साथ कोई मिट्टी या कंकड़ आउटडोर यूनिट के फैन में फंस जाए तो यह भी वह खराब हो सकता है।
मानसून के मौसम में क्या करें?
तेज आंधी और बारिश के मौसम में अपने एसी का आउटडोर यूनिट कवर कर दें। ऐसा करने से उसपर धूल मिट्टी नहीं जमेगी। साथ ही वह कचरे आदि से भी बचेगा।
इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी में AC चलाने से पहले करें ये 4 काम, फटाफट ठंडा होगा घर
आंधी या तूफान और बारिश के बाद जब भी एसी चलाने के बारे में सोचें तो सबसे पहले आउटडोर यूनिट को चेक कर लें। कहीं आउटडोर यूनिट में कोई खराबी न आई हो, क्योंकि अगर आप डायरेक्ट एसी चला देंगी तो हो सकता है कि किसी कचरे या कंकड़ की वजह से एसी में खराबी आ जाए।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों