सिर पर मरे हुए कबूतर का गिरना क्या संकेत देता है?

कबूतर से संबंधित कई  संकेत हैं जो हमें जीवन में आनी वाली शुभ-अशुभ परिस्थितियों की ओर इशारा करते हैं। इसी कड़ी में मरा हुआ कबूतर हमें कैसे और क्या-क्या संकेत देता है, इस बारे में आइये जानते हैं।
What do dead birds symbolize in Hinduism

ज्योतिष शास्त्र में जीव-जंतुओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण संकेत बताये गए हैं जो जीवन में होनी वाली घटनाओं को दर्शाते हैं। ठीक ऐसे ही कबूतर से संबंधित भी कई संकेत हैं जो हमें जीवन में आनी वाली शुभ-अशुभ परिस्थितियों की ओर इशारा करते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि मरा हुआ कबूतर हमें कैसे और क्या-क्या संकेत देता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

मरे हुए कबूतर का सिर पर गिरना क्या संकेत देता है?

what does it mean if dead pigeon falls on head

मरा हुआ कबूतर अगर सिर पर आकर गिरे तो इसका अर्थ होता है कि आप पर कोई मुसीबत आने वाली है। अगर मरा हुआ कबूतर घर में या घर के बाहर कहीं रास्ते में सिर पर अचानक आकर गिरे तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कोई संकेत तेजी से आपकी ओर बढ़ रहा है, लेकिन अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर हैं और तब आपके साथ ऐसी घटना होती है तो इसका अर्थ है कि भले ही आप पर संकट आने वाला हो लेकिन भगवान आपके साथ हैं।

मरे हुए कबूतर का रास्ते में दिखना क्या संकेत देता है?

what does it mean if dead pigeon see on road

मरे हुए कबूतर का रास्ते में दिखना यह संकेत देता है कि आप जिस भी कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं उसमें कोई बाधा आ सकती है। ऐसे में आपको जरूरत है कि थोड़ी देर रास्ते में रुक जाएं और फिर उसके बाद पुनः उस काम के लिए आगे बढ़ें। अगर मरा हुआ कबूतर रास्ते मैं दिख जाए तो इसका एक दूसरा अर्थ यह भी होता है कि आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं अगर उसमें कोई बाधा पहले से ही चल रही है तो वह और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:घर में कबूतर मरने का क्या है मतलब? जानें

मरे हुए कबूतर का पैर के नीचे आ जाना क्या संकेत देता है?

what does it mean if dead pigeon comes under feet

अगर आप घर से बाहर कहीं जा रहे हैं और मरा हुआ कबूतर आपके पैरों के नीचे आ गया है तो यह बहुत अशुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आप पर बीमारी का संकट मंडरा रहा है। अगर आप किसी बीमारी से पहले कभी परेशान थे तो वह बीमारी आपके पास लौटकर आ सकती है या फिर आपको कोई नया रोग भी जकड़ सकता है। मरे हुए कबूतर का पैर के नीचे आना यह भी दर्शाता है कि आप किसी प्रकार के भयंकर दबाव में आने वाले हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP