herzindagi
Which documents can prove my citizenship for government schemes

आपके डॉक्यूमेंट फाइल्स में रखे 5 दस्तावेज साबित करते हैं भारतीय नागरिकता? क्या आपके पास हैं ये Documents, जरा कर लें चेक

क्या आपको पता है कि आपकी डॉक्यूमेंट जिस फाइल में रखें हुए हैं। उसमें मौजूद कुछ कागज आपकी नागरिकता के साबूत के रूप में काम करते हैं। इस लेख में आज हम आपको इन्हीं 5 दस्तावेजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Updated:- 2025-07-14, 15:53 IST

आज के डिजिटल जमाने और कानून दौर में अपनी पहचान और नागरिकता को साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है।कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, पासपोर्ट बनवाने, वोट डालने या बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए भारत की नागरिकता का प्रमाण होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कई लोगों को इस बात को सही जानकारी या कंफ्यूजन होता है कि किन-किन दस्तावेजों का इस्तेमाल वह अपनी नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए कर सकते हैं। आमतौर पर जिन दस्तावेजों की हम बात कर रहे हैं वह कहने को बेहद ही मामूली कागज होते हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर यह बड़े काम के होते हैं।

नागरिकता प्रमाण के लिए सरकार की ओर से तय किए गए कुछ अहम दस्तावेज ऐसे हैं जो न सिर्फ सिटीजनशिप प्रमाणित करते हैं बल्कि सरकारी सेवाओं और अधिकारों तक आपकी सीधी पहुंच सुनिश्चित करते हैं।

खासकर तब जब नागरिकता को लेकर देश में जागरूकता और चेकिंग की बात हो, तब इन दस्तावेजों का सही और अपडेटेड होना बेहद जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 जरूरी दस्तावेजों के बारे में जो यह साबित करते हैं कि आप भारत के नागरिक हैं। चलिए अपने डॉक्यूमेंट फाइल में चेक करें कि ये कागज है या नहीं-

जन्म प्रमाण पत्र

What documents are accepted as proof of Indian citizenship in 2025

भारत में जन्म लेने वाले हर एक व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है। 1955 के नागरिकता अधिनियम के तहत के इंडिया में जन्म लेने वाले व्यक्ति को भारतीय नागरिक माना जाता है।  अगर जन्म 26 जनवरी 1950 से 1 जुलाई 1987 के बीच हुआ है, तो वह व्यक्ति बिना शर्त भारतीय नागरिक है। 1 जुलाई 1987 से 2003 के बीच जन्म हुआ हो, तो माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय होना चाहिए। साल 2003 के बाद, दोनों माता-पिता में से एक का भारतीय होना और दूसरे का अवैध प्रवासी न होना आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें- अब क्यों लगाएं दुकान के चक्कर? जब घर बैठे डाउनलोड कर सकती हैं आधार कार्ड...यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मतदान प्रमाण पत्र

अगर आपकी डॉक्यूमेंट फाइल में मतदान कार्ड है, तो आप इसका इस्तेमाल भारतीय नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया यह कार्ड यह सिद्ध करता है कि आप भारतीय नागरिक हैं और मतदान का अधिकार रखते हैं। हालांकि यह कार्ड 18 वर्ष से ऊपर के भारतीय नागरिकों को मिलता है। यह कार्ड नागरिकता और राजनीतिक अधिकार का प्रमाण है।

राशन कार्ड

Which documents can prove my citizenship for government schemes

राशन कार्ड का मुख्यता इस्तेमाल राशन लेने के लिए किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप इस दस्तावेज का इस्तेमाल कर भारतीय नागरिकता को प्रमाणित कर सकते हैं। साथ ही यह दस्तावेज परिवार और निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी कार्य करता है। इसके अलावा आप इस कागज का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं और पहचान प्रक्रियाओं में मान्य होता है।

पासपोर्ट

How can I check if my documents are valid for citizenship verification

आमतौर पर पासपोर्ट का इस्तेमाल हम सभी एक देश से दूसरे देश जाने के लिए करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन दस्तावेज का इस्तेमाल अपनी नागरिकता का प्रूफ करने के लिए कर सकती हैं। अगर आपने अभी तक इस डॉक्यूमेंट को नहीं बनवाया है, तो अभी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट सीधे तौर पर आपकी नागरिकता का सबसे प्रमाणिक दस्तावेज होता है। इसके अलावा अगर आप पासपोर्ट का आवेदन नहीं कर रहे हैं, तो आप इसके बजाय नागरिक प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यदि आपने नागरिकता अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता अर्जित की है तो यह प्रमाण पत्र आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़ें- आपके फोन में जरूर होने चाहिए ये 4 सरकारी ऐप, पासपोर्ट से बैकिंग तक सब काम होंगे आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।