Best Gift Ideas for Partner: पुरुषों को गिफ्ट खरीदते वक्त कई बार कन्फ्यूजन हो जाती है कि आखिर ऐसा क्या दें कि उनकी लाइफ पार्टनर को पसंद आए। अगर बात वाइफ के जन्मदिन या फिर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की हो तो हर पति चाहता है कि ऐसा गिफ्ट दे कि वाइफ के चेहरा खुशी से खिल उठे। आपकी वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है और वाइफ के लिए कोई गिफ्ट खरीदने को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो यहां देखें कुछ आइडिया।
शादी की सालगिरह किसी के लिए भी खास होती है और लोग अपने पार्टनर के लिए इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बना देना चाहते हैं। महिलाएं तो आसानी से गिफ्ट खरीद लेती हैं, लेकिन ज्यादातर पुरुषों को शॉपिंग का एक्सपीरियंस कम होता है इसलिए पुरुषों को इसमें थोड़ी परेशानी होती है। फिलहाल जान लेते हैं वाइफ को देने के लिए गिफ्ट आइडिया।
अपनी वाइफ के लिए आप एक अच्छा मेकअप का कॉम्बो तैयार करवाकर दे सकते हैं। इसमें आप कुछ खास चीजें जैसे सिंदूर, महावर, काजल, बिंदी, चूड़ी-चूड़ा का सेट आदि जरूर रखवाएं। भले ही ये आज के वक्त में सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ज्यादातर लड़कियां अपने पति से महंगे गिफ्ट की बजाय उनसे मिली सुहाग की चीजों को देखकर ज्यादा खुश होती हैं।
इसे भी पढ़ें- Wedding Anniversary Celebration Ideas: न क्लब न बड़ी पार्टी.. इन 5 रोमांटिक तरीकों से अपनी शादी की सालगिरह को बनाएं यादगार
वेडिंग एनिवर्सरी के लिए वाइफ को गिफ्ट देना है तो उनके लिए पसंदीदा फ्लेवर्स की कुछ चॉकलेट्स का पैक तैयार करवाएं और साथ में टेडी बियर लें। इसके अलावा आप एक गुलाब का फूल या फिर पूरा वंच खरीद सकते हैं। ये गिफ्ट देखकर आपकी वाइफ जरूर खुश होगी।
इसे भी पढ़ें- सासू मां हो जाएंगी खुश, अगर आप तोहफे में देंगी ये चीजें
आपकी वाइफ अगर फिटनेस फ्रीक हैं तो उनको उनके वर्कआउट से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे योगा मेट के साथ योग या वर्कआउट क्लोथ्स, एक अच्छी बोतल या शेकर, स्मार्ट वॉच और जंपिंग रोप का सेट बनवाकर गिफ्ट करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पहली बार पत्नी का बर्थडे करने वाले हैं सेलिब्रेट, तो 1500 के बजट में गिफ्ट करें ये 3 चीजें
अगर कुछ कॉमन गिफ्ट की बात करें तो आप अपनी वाइफ को ट्रेंडी ज्वेलरी का सेट दे सकते हैं या फिर आपकी वाइफ को गोल्ड, सिल्वर, डायमंड जो भी पसंद हो उसकी रिंग, ईयररिंग आदि गिफ्ट करें। इसके अलावा आप उन्हें हील्स, वॉच, एक बढ़िया साड़ी या ड्रेस, पर्स जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑफिस दोस्त को गिफ्ट करें ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 1000 से भी कम आएगा खर्च
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।