ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर मॉक ड्रिल का ऐलान, जानिए टाइमिंग और किन बातों का रखना है ध्यान

भारत गुरुवार को गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल करेगा। इस ड्रिल का मकसद यह चेक करना है, कि अगर सीमा पार से झड़प या आतंकी हमला होता है, तो आपात स्थिति में कैसे तुरंत और सही तरीके से प्रतिक्रिया दी जा सकें। यहां जानिए कब होने वाली मॉक ड्रिल-
mock drill

भारत गुरुवार को पाकिस्तान की सीमा से लगे चार राज्यों गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लोगों की सुरक्षा की मॉक ड्रिल करने जा रहा है। इस ड्रिल के पीछे का उद्देश्य है कि अगर सीमा पार से कोई दुश्मनी या आतंकी हमला होता है, तो आपात काल में कैसे तेजी से और मिलकर काम किया जा सकता है ताकि लोगों को सुरक्षित कैसे निकाला जा सकता है। इस मकसद को लेकर को लेकर सरकार का कहना है कि स्थानीय नागरिक सुरक्षा टीमें, पुलिस, आपदा राहत दल और डॉक्टरों की टीम हिस्सा लेंगी। यहां जानिए दोबारा कब और कितने बजे मॉक ड्रिल होने वाली है।

कितने दिनों बाद दोबारा होने जा रही है मॉक ड्रिल?

mock drill selected state

यह मॉक ड्रिल दोबारा से ऑपरेशन सिंदूर के कुछ हफ्ते बाद हो रही है, जो भारत ने 6-7 मई की रात को चलाया था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी शिविरों और सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया था।

भारत के इस जवाबी एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और शहरों को निशाना बनाया है। इसके जवाब में भारत ने कम से कम नौ पाकिस्तानी एयरबेस, रडार और वायु रक्षा सिस्टम पर हमला किया। कई दिनों की इस गंभीर स्थिति के बाद पाकिस्तान ने सीज फायर की मांग की, जिसे भारत ने 10 मई को स्वीकार कर लिया।

कब होने वाली है दोबारा मॉक-ड्रिल?

हरियाणा सरकार राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 29 मई को शाम 5 बजे से सभी 22 जिलों में ऑपरेशन शील्ड नामक एक प्रमुख राज्यव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने जा रही है। पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास भारत द्वारा पड़ोसी देश के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने तथा दोनों देशों के बीच सभी सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी बंद करने के द्विपक्षीय समझौते के कुछ ही सप्ताह बाद किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Black Out Mock Drill क्या होती है? जंग और इमरजेंसी के वक्त कैसे करती है नागरिकों की मदद, समझ लीजिए पूरी बात

हरियाणा में ऑपरेशन शील्ड

india pakistan border

हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि कल होने वाले मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन तंत्र का परीक्षण करना, नागरिक प्रशासन, रक्षा बलों और स्थानीय समुदायों के बीच समन्वय में सुधार करना होगा। महत्वपूर्ण क्षेत्रों के निकट, अस्पताल, अग्निशमन केन्द्र और पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, रात्रि 8 बजे से 15 मिनट का नियंत्रित ब्लैकआउट भी लागू किया जाएगा।

मॉक ड्रिल के दौरान किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

  • ड्रिल के दौरान घबराहट से स्थिति और बिगड़ सकती है। शांत दिमाग से काम करें।
  • सुरक्षा कर्मी, पुलिस या ड्रिल टीम मौजूद हो, उनके दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • भीड़ में दौड़ना खतरनाक हो सकता है। लाइन से चलें और धक्का-मुक्की न करें।
  • मॉक ड्रिल के दौरान कोई भी अफवाह या गलत सूचना पर भरोसा न करें। केवल ऑफिशियल जानकारी पर यकीन करें।

इसे भी पढ़ें-Airport Issues Travel Advisory: फ्लाइट से सफर करने जा रही हैं तो अपडेट पढ़ लें, इन शहरों में भारी बारिश की वजह से हो रही है प्लेन कैंसिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP