herzindagi
unique modification of auto rickshaws

एक ऑटो रिक्शा है पूरा डिजिटल तो एक में है हरे-भरे पौधे, आप भी देखें ये वायरल फोटोज

आपने कई बार ऑटी से ट्रैवल किया होगा, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे यूनिक ऑटो रिक्शा के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में बेहद अलग हैं और इनके ड्राइवर ने ही ऑटोरिक्शा का मॉडिफिकेशन किया है।
Updated:- 2023-08-02, 17:32 IST

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है फिर चाहे वह कोई फोटो हो या फिर वीडियो। सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ ऑटो रिक्शा की फोटोज और वीडियोज वायरल हुई हैं जो बेहद खास और अनोखी हैं। चलिए आपको हम दिखाते हैं कुछ ऐसे यूनिक ऑटो रिक्शा जो उनके ड्राइवर ने ही मॉडिफाई किया है।

यह ऑटो रिक्शा है पूरा डिजिटल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक अनोखे ऑटो की वीडियो वायरल हुई है। इसमें ड्राइवर ने बेहतरीन तरीके से ऑटो को अपग्रेड किया गया है। बाहर से यह ऑटो उतना खास नहीं लगता है लेकिन अंदर से बहुत शानदार है। इस ऑटो रिक्शा में ट्रे टेबल, लग्जरी सीट्स, कुशन, पंखे और डिजिटल डिस्पले, म्यूजिक सिस्टम, एलईडी लाइट्स भी लगी हुई हैं। इस ऑटो को ड्राइवर ने हर तरफ से कांच के शीशों और दरवाजों से कवर भी किया है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'यह बहुत बढ़िया है.. कितना कमाल का दिख रहा है यह ऑटो..'वहीं एक अन्य यूजर ने इस ऑटो वाले का पता भी पूछा है।

 इसे जरूर पढ़ें-इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

पौधे से सजा हुआ है यह ऑटो रिक्शा

दिल्ली के एक साधारण से ऑटो चालक महेंद्र ने ऑटो रिक्शा के ऊपर कई सारे पौधे लगा रखे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उन्हें गाड़ी चलाते समय बहुत गर्मी लगती थी इसलिए उन्होंने यह तरीका निकाला।(देश की पहली महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर शीला दवरे की इंस्पायरिंग कहानी)

ऑटो के अंदर बैठने वाले लोगों को एसी जैसी ही हवा का अनुभव होता है क्योंकि ऑटो में हर तरफ पौधे लगे हैं। अपनी गाड़ी में बैठने वाले लोगों से बदले में ऑटो ड्राइवर कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं लेता है और वह चाहते हैं कि ऐसे ही दिल्ली के सारे ऑटो वाले अपने ऑटो को एनवायरनमेंट फ्रेंडली बनाए।

यह विडियो भी देखें

 इसे जरूर पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'

इस ऑटो में मिलती हैं सभी सुविधाएं

चेन्नई के अन्नादुरई में पिछले दस सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहे अन्नादुरई का ऑटो बिल्कुल अलग है। इनके ऑटो रिक्‍शा में यात्रियों को लग्‍जरी गैजेट्स जैसे लैपटॉप, आईपैड, स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक्स के साथ-साथ फ्रिज और मुफ्त वाईफाई जैसी कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।(लाखों रुपये खर्च करके यह जापान का आदमी बन गया कुत्ता, आप भी देखें ये वायरल वीडियो)

इतना ही नहीं, इस ऑटो में बैठने वाला व्यक्ति अगर पेशे से टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनिटाइजेशन वर्कर होता है तो वह उससे कोई किराया नहीं लेते हैं। एनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने ग्राहकों पर पूरा भरोसा है इसलिए वह लग्जरी गैजेट्स उन्हें यूज करने के लिए देते हैं।

आपको इन ऑटो रिक्शा के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit - ani/twitter 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।